ड्रग्स के खिलाफ एक्शन ,2015 के बाद पहला मुकदमा हुआ दर्ज बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिली

ख़बर शेयर करें
एसपी चमोली श्वेता चौबे

देहरादून आईपीएस श्वेता चौबे ने चमोली जिले की कमान सम्भालते ही नशे के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है।

          अवैध चरस के विरूद्ध चमोली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.50 लाख कीमत की 01.02 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एसओजी/थाना गैरसैंण पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
          पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात ही जनपद चमोली को नशा मुक्त बनाना अपनी प्राथमिकता बताया गया था  एवम उक्त सम्बन्ध में अधीनस्थों को अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतू कडे दिशा-निर्देश दिये गये थे
            क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में एवम प्रभारी एसओजी एडीटीएफ निरीक्षक  मनोज नेगी के नेतृत्व में एसओजी चमोली एवं थाना गैरसैंण पुलिस की संयुक्त टीम  द्वारा कार्यवाही करते चौकी मेहलचौरी, थाना गैरसैंण क्षेत्रान्तर्गत गश्त एवं वाहन चैकिंग के दौरान एक *अभियुक्त केशर सिंह पुत्र लच्छम सिंह, निवासी ग्राम-वजियाणी, पो0-रोहिडा ब्लाक गैरसैंण, जिला चमोली, उम्र-65 वर्ष* को 01.02 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैंण पर मु0अ0सं0- 34/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त केशर सिंह के विरूद्ध थाना गैरसैंण पर आबकारी अधि0 से सम्बन्धित 03 मुकदमें पहले भी दर्ज हैं। एक जनवरी 2015 को थाना गैरसैण के अस्तित्व में आने के उपरान्त NDPS Act का यह पहला मुकदमा थाना गैरसैंण पर पंजीकृत हुआ है।


          बरामद माल की कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये आंकी जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्यवाही की जायेगी।
एसपी चमोली श्वेता चौबे ने बताया है कि चमोली जिले को ड्रग्स मुक्त बनाना है डीजीपी अशोक कुमार की शीर्ष प्राथमिकता का पालन कराने के सभी प्रयास जारी है।