ड्रग फ्री देवभूमि 2025″ की ओर कदम बढ़ाती दून पुलिस

ख़बर शेयर करें

” ड्रग फ्री देवभूमि 2025″ की ओर कदम बढ़ाती दून पुलिस,

एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही है ठोस कार्यवाही

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 01 किलो 600 ग्राम चरस, 720 ग्राम गांजे के साथ 04 नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में

बरामद मादक पदार्थो की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे है कीमत लगभग 06 लाख रुपये

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड की “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए 04 नशा तस्करों को 01 किलो 600 ग्राम चरस तथा 720 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

1- थाना प्रेमनगर

01 किलो 360 ग्राम चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 24/09/23 को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग सुद्धोवाला चौक के पास दो अभियुक्तों को 01 किलो 360 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्त मुजफ्फरनगर तथा हरियाणा के है रहने वाले, पहाड़ों से सस्ते दामों में चरस लाकर देहरादून में स्कूल- कॉलेज के छात्रों, फैक्ट्रीयो में कार्यरत मजदूरों को ऊँचे दामों में बेचने की थी योजना।

नाम पता अभियुक्त
1- अर्जुन राठी पुत्र ओमेन्द्र निवासी ग्राम- छछरौली थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) उम्र 23 वर्ष
2- प्रदीप सिंह पुत्र श्री जसवीर सिंह निवासी पानीपत, हरियाणा

2- कोतवाली विकासनगर

245 ग्राम अवैध चरस के साथ एक महिला अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को थाना विकासनगर पुलिस द्वारा ग्राम कुंजाग्रांट से एक महिला को 245 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गया गिरफ्तार।

नाम पता अभियुक्ता

1- साजदा उर्फ काकड़ी पत्नी स्व० इकलाख निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -50 वर्ष।

बरामदगी
(1) 245 ग्राम अवैध चरस।

3- थाना नेहरुकोलोनी

720 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक महिला अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 24/09/23 की रात्रि थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग रिस्पना पुल सपेरा बस्ती से एक अभियुक्ता को 720 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्ता

सीता पत्नी स्वर्गीय श्री बहादुर निवासी सपेरा बस्ती, रिस्पना पुल, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून