दून व आसपास बारिश का कहर

ख़बर शेयर करें

रविवार देर रात से जारी बारिश से बढी चिंता

देहरादून राजधानी दून समेत आसपास के इलाको में जारी तेज बारिश से जहाँ जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं बारिश के चलते पुश्ते गिरने व कार नाले में गिरने से लेकर डोईवाला मे पशु भी फंस गये। आपको बताते चलें कि मौसम विभाग ने पूर्व मेें जारी पूर्वानुमान में ही भारी बारिश को लेकर चिंता जताते हुये एलर्ट जारी किया था। राजधानी दून के जीएमएस रोड स्थित संगम विहार में तेज बारिश से सुबह पुश्ता ढहने से कई वाहन दब गये। वहीं सहत्रधारा रोड पर देर रात एक कार सवार नाले में कार लेकर चला गया जिसे एसडीआरएफ ने बचाने के साथ ही कार को बाहर निकलवाने में मदद की। ड़ोईवाला में बारिश के दिनो में तेज वेग से चलने वाली सुसवा नदी में करीब एक दर्जन पशु फंस गये। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने प्रशासन को दी है। नदी इतनी तेज वेग से चल रही है कि बाढ जैसे हालात नजर आ रहे है। बुल्लावाला के एक पुराने पुल के भी क्षतिग्रस्त होने की भी खबर आ रही है। हर सूचना पर एसडीआरएफ पुलिस व प्रशासन संयुक्त रूप से तेजी से लोगो को राहत दिलाने के प्रयास कर रहे है।