सिंगल यूज प्लास्टिक पर जिला प्रशासन सख्त,एडीएम केके मिश्रा ने बैठक कर दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है राजधानी में तैनात एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा ने मातहत अफसरों के साथ बैठक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णता बैन लगाने के निर्देश दिए हैं एडीएम मिश्रा ने महाप्रबंधक उद्योग से कहा है कि नियमों में दी गई व्यवस्था के मुताबिक प्लास्टिक जो कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के निर्णय के क्रम में प्रतिबंधित है उसके आयात पर भी पूरी तरह विराम लगाएं जन जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हुए प्लास्टिक अथवा पॉलीथिन के इस्तेमाल से बचने के लिए प्रेरित किया जाए केके मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन स्वच्छ दून सुंदर दून की दिशा में तेजी से काम कर रहा है और इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है