पिथौरागढ़ की दीक्षा जोशी बनी आईएएस अफसर,

ख़बर शेयर करें

देहरादून: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली दिशा जोशी ने भी यूपीएससी सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट में 19वां स्थान हासिल किया है.
दिशा जोशी के पिता का नाम सुरेश जोशी है, जो उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता और प्रदेश प्रवक्ता भी हैं. बता दें कि रिजल्ट के साथ ही आयोग ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी की है. 17 मार्च को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का परिणाम घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल 2022 से 26 मई 2022 तक किया गया था.
चयन के लिए कुल 685 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनमें से सामान्य वर्ग के 244, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 73, ओसीबी वर्ग के 203, एससी के 105 और एसटी वर्ग के 60 अभ्यर्थी शामिल हैं.