देहरादून आगामी तीन शनिवार बंदी को लेकर व्यापारी संगठनो में ही रार पैदा हो गई है। दून उघोग व्यापार मंडल के आहवाहन से असहमत होते हुये दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल ने बंदी पर कई सवाल उठाते हुये इसे गलत करार दिया है। दून वैली महानगर उघोग व्यापार मंडल ने अपने क्षेत्रवार व्यापारियों के साथ वर्चुल बैठक कर कुछ निर्णय भी लिये है। खास बात ये है कि दोनो ही संगठनो के पदाधिकारी भाजपा से जुडे हुये है।
आज हुई वैली महानगर व्यापार मंडल की बैठक में कहा गया कि कुछ चुनिन्दा लोगो द्वारा जिनका छोटे और मंझोले व्यापारियों से कोई संबंध नही है और ना ही कोई सारोकार है जिनके द्वारा बाज़ारो में भ्रांतिया फैलाई जा रही है कि व्यापारी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करना चाहते है ये वो वर्ग जिनके बड़े बड़े मॉल है बड़े बड़े शॉपिंग काम्प्लेक्स है ।ये इनकी अपनी निजी राय हो सकती है जब कि तमाम प्रतिनिधियो द्वारा सुझाव आये है की अगर सरकार निर्णय लेती है तो ही बाजार बंदी को लेकर कोई निर्णय मान्य होगा।
और साथ ही ये भी कहा गया कि जो साप्ताहिक बंदी रविवार की है वो साप्ताहिक बंदी की जगह सम्पूर्ण लॉक डाउन होना चाइये ओर साथ ही सांईटीज़शन का काम भी पूरे शहर और बाज़ारो में होना चाहिए ओर या फिर 14 दिनों का सम्पूर्ण लॉक डाउन लगे या फिर बाज़ारो का जो समय है वो सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक किया जाए और ये भी तभी संभव होगा जब सरकार या प्रशासन द्वारा कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा किसी भी संगठन द्वारा जबरन बाजार बंद कराने पर व्यापारी उसका कड़ा विरोध करेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि यदि सरकार या प्रशासन द्वारा कोई बंदी का आदेश आता है तो ही व्यापारी उस आदेश का पालन करेंगे नही तो किसी के कहने पर बाजार बंद नही किया जाएगा बाकी व्यापारी अपने आप मे स्वतन्त्र है कि उसे अपनी दुकान बंद करनी है या नही।
मेयर गामा से मिले व्यापारी
दून उद्योग व्यापार मण्डल की टीम आज मेयर सुनील उनियाल से मिली और शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिन्ता जाहिर की, जिस पर मेयर द्वारा सकारात्मक रुख दिखाते हुए दून उद्योग व्यापार मण्डल की शनिवार इतवार की बन्द की कॉल के दौरान सभी प्रमुख बाजारों और सभी वार्डों में Sanitization करवाने और अन्य दिनों में शाम 7 बजे के बाद भी Sanitization करवाने और दून को कोरोना मुक्त करने पर अपनी प्रतिबद्धता जताई है।