मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आगनबाड़ी कार्यकर्तीयों को रूपये 1800 व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को रूपये 1500 तथा आगनबाड़ी सहायिकाओं को रूपये 1500 की मासिक मानदेय वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्री हरिचन्द्र सेमवाल ने निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को उक्तानुसार माह नवम्बर 2021 से मानदेय वृद्धि करते हुए भुगतान की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
उत्तराखंड में उत्तराखंड में सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, स्वायत्तशासी निकायों के कार्मिकों को तदर्थ बोनस के शासनादेश जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड के सचिव अमित नेगी की ओर से ये आदेश जारी कर दिए हैं। पहले डीए में बढ़ोत्तरी के बाद अब दीपावली में कार्मिकों को बोनस से दोहरा लाभ मिल रहा है। इसके तहत कार्मिकों को बोनस के रूप में 30 दिन का वेतन दिया जाएगा।