डीजीपी रतूड़ी आज हो रहे रिटायर,ये रही अहम उपलब्धियां।

ख़बर शेयर करें

अपने 03 वर्ष से अधिक के कार्यकाल मे पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए उत्तराखण्ड पुलिस को एक नई उँचाइयो पर ले जाने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाये गये।

महोदय द्वारा विधि सम्मत कार्यो ,पारदर्शिता एवं मानवाधिकारो की ओर विशेष ध्यान दिया ।

महोदय के कार्यकाल मे operation smile ,Hill patrol unit,Anti drugs task force का गठन आदि महत्वपूर्ण initiative लिये गये महोदय द्वारा अपने कार्यकाल मे पुलिस अधिकारियो व कर्मचारी गणो को दक्ष बनाने केलिये विभिन्न प्रकार की training module भी शुरु कराये गये जिसमे विगत 03 वर्षों मे व्यावसायिक दक्षता व कार्यकुशलता बढाये जाने के लिये 6225 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को बाहर व राजकीय प्रशिक्षण मे सेवाकालीन प्रशिक्षण कराया गया ।

उत्तराखण्ड पुलिस को Technically upgrade करने के लिये विभिन्न Application, Drone technology, ई-चालान व्यवस्था का प्रयोग करने में महोदय के दिशा -निर्देशो मे उत्तराखण्ड पुलिस अग्रणी राज्य रहा।

महोदय द्वारा स्वयं एक कुशल खिलाड़ी रहते हुए भारत का प्रतिनिधित्व international Roller hockey championship वर्ष-1983 मे Egypt मे किया गया।

एक कुशल पुलिस अधिकारी के साथ साथ एक स्पोर्टस मैनशीप की भावना उनके अन्दर हमेशा देखने को मिली और इसी के परिणामस्वरुप उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा माउन्ट एवरेस्ट का सफल आरोहण करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस देश का पहला ऐसा राज्य बना जिसने Mount Everest का सफल आरोहण किया

गया।

महोदय के दिशा-निर्देशो मे विभिन्न बड़े बडे आयोजन किये गये जिसमे मैराथन की प्रतियोगिता उल्लेखनीय है।

महोदय के कुशल निर्देशो से उत्तराखण्ड पुलिस common wealth human rights initiative की india justice report मे उत्तराखण्ड पुलिस मानव संसाधन उपभोग मे दूसरे

स्थान पर रही।

पहली बार देश के 15000 से अधिक थानो मे उत्तराखण्ड पुलिस के 03 थानो देश के Top -10 उत्कृष्ठ थानो मे स्थान पाया।

NCRB के आंकडो के अनुसार अपराध मे वर्ष 2018 crime in india के अनुसार उत्तराखण्ड अन्तिम 24 वे स्थान पर रहा जोकि वर्ष 2017 मे अन्तिम 26 वे स्थान पर रहा था।