धामों में यात्रियों की संख्या निर्धारण का फैसला पलटा,सीएम धामी के फैसले का हो रहा स्वागत

ख़बर शेयर करें

देहरादून प्रदेश में कल शुरु हो रही चारधाम यात्रा से ठीक एक दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बडा फैसला या यूं कहें जनभावना के अनुरूप निर्णय लेते हुये चारों धामों में प्रतिदिन तय की गई यात्रियों की संख्या की व्यवस्था को अब समाप्त कर दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार कहते आ रहे थे कि उत्तराखंड आने वाला प्रत्येक व्यक्ति चारधाम .यात्रा का पुण्य लाभ अर्जित कर सकेगा। सीएम धामी ऋषिकेश में चारधाम यात्रियों का आतिथ्य़ व बस को हरी झंडी दिखाकर लौटे और शासन ने आदेश जारी करते हुये धामों में हुई प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारण का फैसला वापस कर दिया। 

सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले का सभी ने स्वागत किया चारधाम यात्रा राज्य में जहाँ देश विदेश के श्रद्धालुओ की आस्था का विषय है तो राज्य में आर्थिकी का भी एक ब़डा श्रोत है। पहाड के कई छोटे कारोबारीयों से लेकर संत समाज से श्रमिकों तक की वर्ष भर परिवार का पालन पोषण का भी यात्रा एक अहम जरिया है। होटल व्यवसाई व सदस्य होटल एशोसिएशन बडकोट दिनेश डोभाल ने सीएम के इस फैसले का स्वागत करते हुये उन्हे बधाई दी है आचार्य संतोष त्रिवेदी केदारनाथ धाम से संदीप राणा होटल कारोबारी पांंच गंगोत्री समीति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने भी सीएम के फैसले का स्वागत किया है। जानकारों की मानें तो इस फैसले से सीएम धामी ने एक बडा संदेश दिया है चारधाम यात्रा का आल टाइम रिकार्ड सीएम धामी के कार्यकाल में बना था और नया रिकार्ड भी धामी राज में बनेगा। 

चारधाम यात्रा के लिए अब तक पंजीकरण का आंकड़ा 15 लाख पार पहुंच गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से ही पंजीकरण शुरू कर दिया था। अब तक यात्रा के लिए 15.14 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है।इसमें केदारनाथ धाम के लिए 5.41 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 4.56 लाख, गंगोत्री धाम के लिए 2.77 लाख, यमुनोत्री धाम के लिए 2.40 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।