ड्रोन से खत्म होगा डेंगू,नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय की पहल

ख़बर शेयर करें

नदी किनारे की बस्तियों में डेंगू से निपटने को ड्रोन का सहाराड्रोन से लार्वा नष्ट करने के लिए हुआ छिड़काव, ट्रॉयल सफल
  देहरादून नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे की कोशिश सफल रही है।आगामी म बरसात को देखते हुए डेंगू से निपटने के लिए हर मोर्चे पर काम शुरू किया गया है। इसी क्रम में नगर निगम अब रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे की बस्तियों में डेंगू से निपटने के लिए ड्रोन का सहारा लेगा। शनिवार को नगर निगम ने ड्रोन के जरिए बिंदाल नदी से सटी बस्तियों पर ड़ेंगू का लार्वा नष्ट करने  के लिए छिड़काव किया गया।

यह ट्रायल पूरी से सफल रहा। अब रिस्पना और बिंदाल किनारे की बस्तियों में ड्रोन के जरिए डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए छिड़काव का अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है आने वाले कुछ दिनों में मानसून भी दस्तक दे देगा। ऐसे में डेंगू की संभावना को देखते हुए नगर निगम इससे निपटने के लिए हर मोर्चे पर काम कर रहा है। पिछले काफी लंबे समय से निगम की ओर से वार्डों में डेंगू से निपटने के लिए फॉगिंग करने के साथ ही लार्वा नष्ट करने के लिए स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा था। क्योंकि रिस्पना और बिंदाल के किनारे की बस्तियों में डेंगू का लार्वा पैदा होने की आशंका ज्यादा रहती है। नगर निगम ने तय किया है कि रिस्पना और बिंदास नदी के किनारे की बस्तियों में ड्रोन के जरिए लार्वा नष्ट करने को छिड़काव किया जाएगा। इसकी शुरुआत शनिवार से कर दी गई। यह एक ट्रायल था जो पूरी तरह सफल रहा। अब आगे ड्रोन के माध्यम से स्प्रे किया जाएगा।

इस बारे में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय  ने बताया कि बरसात को देखते हुए नगर निगम ने डेंगू से निपटने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है। वार्डों में फॉगिंग लगातार की जा रही है। स्प्रे का छिड़काव करने का काम भी किया जा रहा है। रिस्पना और बिंदाल के किनारे कई बस्तियां हैं। इन बस्तियों में देखा गया है छतों में टायर पड़े रहते हैं। ईंट पड़ी रहती है।  खुले में बाल्टी में पानी रहता  है। ऐसे में यहां लार्वा पैदा होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए इन बस्तियों में भी बड़े स्तर पर स्प्रे करने का अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए ड्रोन के जरिए काम होगा। शनिवार को निगम की टीम ने बिंदाल नदी से सटी बस्तियों में ड्रोन के जरिए लार्वा नष्ट करने के लिए छिड़काव किया। यह पूरी तरह सफल रहा। अब आगे रिस्पना और बिंदाल नदी की बस्तियों में ड्रोन के जरिए ही डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए स्प्रे करने का छिड़काव किया जाएगा। नगर आयुक्त ने देहरादून के लोगों से अपील की है कि वह बरसात को देखते हुए घरों में पानी को जमा न होने दें। कूलर से समय-समय पर पानी निकालते रहे। गमलों में पानी इकट्ठा ना होने दें। टायर में पानी जमा न होने दें।