देहरादून खुले निजी स्कूल,प्रबंधन तैयार कुछ स्कूलो में बच्चे नही पंहुचे।

ख़बर शेयर करें

देहरादून 22 मार्च जनता कर्फ्यू से बंद हुये विघालय आखिरकार खुल गये । राजधानी में निजी अधिकतर स्कूल खुल चुके है। बच्चों की संख्या भले ही कम हो लेकिन शासन के निर्देशों व शिक्षा सचिव के आदेशों के क्रम में कोविड से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था भी स्कूलो में दिखी है। थर्मल स्क्रीनिंग व सेनेटाइजेशन का पर्याप्त इंतजाम किया गया है।

राजधानी के निजी स्कूलों में स्कालर्स होम,दून कैमब्रिज,एसजीआरआर जैसे अहम स्कूल खुल चुके है। वहीं जीजीआईसी व केवी स्कूल भी खुल चुके है। आज से ही कोचिंग संस्थानो ने भी संस्थान खोलने के पर्याप्त इंतजाम कर लिये है। निजी स्कूल प्रबंधन के मुताबिक अब दो पालियों में विघालय संचालित करके भी बेहतर व्यवस्था हो सकती है। इसके लिये बच्चों की विघालय आने वाली संख्या के आधार पर ही निर्णय लिया जायेगा। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने स्पष्ट किय़ा है कि शिक्षण संस्थान कोविड से सुरक्षा के समस्त इंतजामों का पालन करेंगें।