खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टकराकर हुई बाइक सवार की मौत की घटना से बवाल हो गया। पुलिस पर पथराव हुआ जबकि पुलिस ने शांति।पूर्वक।पहले ड्यूटी की बाद में व्यवस्था सुधारने के लिए सख्ती बरती। मौके पर डीएम एसएसपी भी पहुंच चुके थे।
कोतवाली में घंटों तक धरना और घेराव चलता रहा। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का बेलड़ा निवासी पंकज (30) रविवार रात रुड़की से काम निपटा कर घर जा रहा था। पंकज बाइक से गांव के पास पहुंचा। इस बीच बाइक अनियंत्रित हो गई और खड़ी ट्रॉली में जा टकराई।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पंकज को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह गुस्साए परिजन और सैकड़ों ग्रामीण कोतवाली पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। लोगों ने कोतवाली में जमकर प्रदर्शन भी किया।
कई घंटे तक कोतवाली में धरना चला पुलिस लोगों को शांत कराने के प्रयास करती रही। शाम चार बजे तक भी परिजन और ग्रामीण कोतवाली में डटे रहे। सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि तहरीर मिली है। लोगों को समझाने के प्रयास जारी हैं। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
कोतवाली में रहा भारी पुलिस फोर्स युवक की मौत के बाद कोतवाली और आसपास के थाने से पुलिस फोर्स बुलाया गया। अतिरिक्त सुरक्षा बल भी कोतवाली में रहा । मंगलौर और गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सामान से लैस नजर आई। हालांकि ग्रामीण शांतिपूर्वक धरने पर बैठे रहे। एएसपी निहारिका तोमर, सीओ रुड़की, मंगलौर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल, एसएसआई दीप कुमार व अन्य पुलिस स्टॉफ कोतवाली में मौजूद रहा।