बच्चे को गंगा जी में डुबाया हुई मौत पुलिस जांच शुरू

ख़बर शेयर करें

चम्तकार की आस में कैंसर पीडि़त बच्चे को गंगा में डुबाती रही मौसी, मां-बाप करते रहे जाप, देखें बच्चे की हुई मौत पुलिस जांच शुरू

ब्लड कैंसर से जूझ रहे सात साल के रवि को उसकी मौसी सुधा ने चमत्कार की आस में करीब पांच मिनट तक गंगा में डुबकियां लगावा दी। बुधवार दोपहर हरकी पैडी पर हुई इस घटना को यात्रियों के चिल्लाने पर कुछ लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद तीनों की यात्रियों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बच्चे को डुबाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली से आज आए थे हरिद्वार
पूछताछ में रवि के पिता राजकुमार सैनी निवासी सोनिया विहार दिल्ली ने बताया कि वो फूल बेचने का काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं। रवि को ब्लड कैंसर था, उसका ईलाज दिल्ली में चल रहा था। चार दिन पहले उसे एम्स अस्पताल ले गए थे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें बच्चे की हालत को देखते हुए घर जाने की सलाह दी थी। इसके बाद वो बच्चे को हरिद्वार ले आए। यहां उनकी पत्नी शांत और शांति की बहन सुधा कार से हरिद्वार पहुंचे थे। चम्तकार की आस में तीनों हरकी पैडी ब्रहमकुंड पहुंचे और यहां बच्चे डुबकी लगाई। हालांकि इनका कहना ये भी है कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी।

लोग देखते रहे, हरियाणा के यात्री चिल्लाए
जब बच्चे को गंगा में डुबकी लगवाई जा रही थी। तब आस पास ये घटना लोग देख रहे थे। इस बीच मावलीय घाट से पूरी घटना देख रहे राज कुमार निवासी हरियाणा नाम के यात्री ने बताया कि बच्चे को लगातार पांच मिनट तक डुबकी लगवाई गई। जब बच्चे केा गंगा में ही डुबाकर रखा गया तो वो चिल्लाने लगे और तब कुछ लोग गंगा में उतरे से इनके कब्जे से बच्चे को बाहर निकाला। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस पहुंची और बच्चे को असपताल ले गई। जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

बच्चे की मौत की जांच कर रही पुलिस
नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि बच्चे को मौत गंगा में डुबकी लगाने से हुई या वो पहले ही मर चुका था, इसकी जांच की जा रही है। बच्चे को पोस्टमार्टम कराने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। वहीं मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।