दून पुलिस लाइन में बनाया गया कोविड कण्ट्रोल रूम।

ख़बर शेयर करें
देर शाम निरीक्षण पर एसपी सिटी सरिता डोबाल

देहरादून राजधानी दून में जनता की सहायता हेतु पुलिस लाइन देहरादून में स्थापित किया  गया कोविड पुलिस सहायता केन्द्र 
देहरादून जनपद देहरादून मे बढ़ते कोरोना महामारी के केस व देहरादून की जनता को हो रही परेशानियों के मध्य नजर पुलिस लाइन देहरादून में कोविड सहायता केन्द्र बनाया गया है।

कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून का प्रभारी निरीक्षक  प्रदीप बिष्ट को बनाया गया है जिसका पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा किया जायेगा। कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून से  किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के अतिरिक्त *कोविड कंट्रोल रूम के समर्पित हेल्पलाइन  नंबर 0135-2722100 व 7900700100* पर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने में उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कोविड सहायता केन्द्र भी बनाया गया है। जो कि जनपद स्तरीय कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे और की गयी कार्यवाही से कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून को अवगत करायेगे । *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा समय- समय पर इस का पर्यवेक्षण किया जायेगा*।  दून पुलिस आपकी सेवा में 24X7 तत्पर है तथा हम यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं कि सप्ताहिक बन्दी व कर्फ्यू  के दौरान आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।        वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है इसलिए यह जरूरी है कि वे घर पर ही रहकर खुद की अतिरिक्त देखभाल करें।  वरिष्ठ नागरिक अपनी किसी भी समस्या के लिए अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस अधिकारियों व कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून  से फोन पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।