दून में नही होगी कोविड जांच,अगले दो दिन के लिए हुआ फैसला।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में कोरोना से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि अब प्रदेश के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की RT- PCR जांच अगले 2 दिन तक नहीं होगी। दून मेडिकल कॉलेज के पटेल नगर लैब में डॉक्टर और टेक्नीशियन समेत अब तक 3 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद नियमों के तहत अब 2 दिन लगातार लैब का सैनिटाइजेशन किया जाएगा जिसके बाद मंगलवार से ही वहां जांच प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाएगी। ऐसे में जांच नहीं होने के चलते नए सैंपल्स भी नहीं लिए जाएंगे । क्योंकि सैम्पल्स को   रियल टाइम  PCR मशीन में लगाने के लिए भी स्टाफ उपलब्ध नहीं होगा।
उत्तराखंड में बहुत तेजी के साथ मामले बढ़ रहे हैं बीते 24 घंटे में प्रदेश में 37 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हुई है। कोरोना का हाल में यह अब तक का मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों  से चिंता बढ़ने लगी है। वायरस म्यूटेशन होने के चलते अब नई स्टेन बहुत  तेजी के साथ अपना असर दिखा रही है।