प्रदेश में कंटेन्मेंट ज़ोन खत्म।

ख़बर शेयर करें

देहरादून । कोरोना संक्रमण लगभग काबू में आने से उत्तराखंड कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गया है। वर्तमान में प्रदेश के 13 जिलों में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। अब पूरा प्रदेश ‘अनलॉक’ हो स्थान पर अब लोगों की आवाजाही व अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध नहीं है। 
अभी भी है कंटेनमेंट जोन घोषित करने की व्यवस्था
राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटिंग आफिसर डॉ.अभिषेक त्रिपाठी कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गए हैं। अब कोई भी क्षेत्र काँटेन्मेंट ज़ोन नही रह गया है।
संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के कारण सरकार ने संक्रमण को सामुदायिक फैलाव से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाने शुरू कर दिए थे । जिलाधिकारी को संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आने वाले लोगों के आधार पर कंटेनमेंट जोन बनाने का अधिकार दिया गया था। 13 सितंबर को प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 500 तक पहुंच गई थी। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी तरह की गतिविधियों और लोगों की आवाजाही पर रोक थी । 
कंटेनमेंट जोन घोषित
करने की व्यवस्था अभी भी है। अगर जिला प्रशासन को लगता है कि किसी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है।
प्रदेश में कब कितने कंटेनमेंट जोन
दिन
23 जून
13 सिंतबर
27 सितंबर
02 अक्तूबर
30 नवंबर
– 31 दिसंबर
26 जनवरी
27 जनवरी
जोन
104
496
481
374
09
19
01
00