सीएम का पुतला दहन करने पहुंचे कांग्रेसियों को झटका पुतला हुआ गायब

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार 

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले रानीपुर मोड़ पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। जिस पर पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर शांतिभंग में उनका चालान किया था। गिरफ्तारी के विरोध में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने रविवार को उससे भी बड़ा पुतला जलाने और विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।

तय कार्यक्रम के अनुसार ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, महापौर अनीता शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी, महापौर प्रतिनिधि व पूर्व सभासद अशोक शर्मा, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी, यूथ कांग्रेस नेता विनीत त्यागी, अंकित चौधरी, इलमास उर्फ इम्मी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता चंद्राचार्य चौक पर इकट्ठा हुए और यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।

नारेबाजी के बीच कार्यकर्ता जब कार में रखा पुतला लेने पहुंचे तो देखा कि पुतला गायब है। पुतला गायब होने की बात सुनकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी हैरत में पड़ गए। यातायात सुचारू रखने और शांति व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर तैनात सीओ यातायात राकेश रावत, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल से कांग्रेसियों ने पुतले के बारे में पूछा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान यदि पुतला जलाया जाता तो पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की भी पूरी तैयारी की थी। इसीलिए आसपास के थानों की पुलिस बुलाई गई थी और कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर ले जाने के लिए एक बड़ी गाड़ी का इंतजाम भी पहले से किया गया था। लेकिन पुतला गायब होने से पूरा घटनाक्रम ही बदल गया ।

पुलिस का कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, वरुण बालियान ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि कार से पुलिस ने पुतला चोरी किया है और इस संबंध में तहरीर भी दी जाएगी।