विजिलेंस मुकदमे से पीसीएस अफसरों में आक्रोश शासन में करेंगे शिकायत

ख़बर शेयर करें

देहरादून हरिदार में भूमि खुर्द बुर्द मामले में विजिलेंस दारा दर्ज किये गये मुकदमे के पीसीएस अफसर जबरदस्त आक्रोश में है। सूत्रों की मानें तो पीसीएस अफसरो ने आपस में  बैठक करते हुये इस मामले में विरोध दर्ज कराते हुये शासन तक इस विषय को ले जाने का निर्णय कर रहे है। नैनीताल जिले के एटीआई में एक अहम ट्रेनिंग चल रही है जिसमें 50 से अधिक पीसीएस अफसर मौजूद है। पीसीएस अफसरों का तर्क है कि जिस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है वो एक न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा था न्यायिक प्रक्रिया से सहमत या असहमत होने पर अपील में जाने का प्रावधान है। ऐसी स्थिति में कोई भी मजिस्ट्रेट अथवा जिला प्रशासन का अधिकारी भविष्य में काम करने अथवा निर्णय लेने से भी बचेगा। नैनीताल में 50 से अधिक पीसीएस अफसर मौजूद है और उनके मध्य ये मामला और विजिलेस मुकदमे का विषय ही छाया है। ज्बकि इसी मामले में लेखपाल संघ भी जल्द अपनी बैठक आहूत कर कोई बड़ा निर्णय ले सकता है। पीसीएस संघ की जल्द ही एजीएम बैठक देहरादून में आयोजित करने की भी तैयारी है।