डीजीपी से मिले सिदार्थ, प्रांजल सांसद संजय सिंह के खिलाफ दी शिकायत

ख़बर शेयर करें
डीजीपी को ज्ञापन देते हुए अग्रवाल बन्धु

देहरादून राम मंदिर ट्रस्ट मामले में जमीन खरीद को लेकर जारी तमाम आरोपो के बीच भाजपा के युवा नेता सिदार्थ अग्रवाल व प्रांजल अग्रवाल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात करते हुए मामले में मामले में राज्य सभा सांसद आम आदमी पार्टी संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक धराओ में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। डीजीपी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि


 आस्था से जुडे अयोध्या में नव-निर्माण राम मन्दिर के लिए सामान्य लोगों के साथ-साथ प्रार्थी द्वारा भी अपनी हैसियत से श्रद्धा राशि अदा की एवं राम मन्दिर निर्माण में श्रद्धा अर्पित की है। दिनांक 14.06.2021 को हम सब की जनभावनाओं को एवं धार्मिक भावनाओं को देस पहुंचाते हुए आम आदमी पार्टी राज्य सभा सांसद संजय सिंह व अन्यों के द्वारा जानबूझकर अधूरे अभिलेखों को जनता के बीच वैमनस्य बढ़ाने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया जो कि सम्पत्ति खरीद के अनुबंध थे। यह स्पष्ट है कि अनुबंध अंतिम अभिलेख नहीं है जब तक उनकी शर्तें का पालन ना किया जाए तभी वह संविदा बनता है। इन्हीं पूर्व अनुबंधों को छुपाते हुए जनता के बीच अधुरे एवं कूटरचित दस्तावेज रखें। अनुबंध एवं विक्रय पत्र पर संभाँत व्यक्तियों की गवाही है एवं कार्य सामाजिक प्रवृत्तिका है। संजय सिंह तथा इनकी पार्टी के लोग व अन्य लोग भारत में संप्रादायिक्ता, भ्रष्टाचारिता, वैमनस्यता फैला रहे हैं और अभिलेखों से छेडछाड कर हमारी धार्मिक भावनाओं का अपमान कर रहे है। इस प्रकार यह लोग भा०द०स० की धारा 153A,1538, 504, 505, 295A, 468, 469, 1208 के अन्तर्गत अपराध में संलिप्त हैं।
अत: महोदय से निवेदन है कि उक्त सबके विरूद्ध प्रभारी थाना डालनवाला को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करने की कृपा करें।