सीएम तीरथ सिंह रावत की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-
सीएम की प्रेस वार्ता शुरू,

वर्चुवल रूप से जुड़ेंगे सीएम ,

कोरोना संक्रमित होने के चलते वर्चुवल रूप से जुड़ पा रहा हूँ,

दिल्ली दौरे पर जाने से पहले ही संक्रमित हो गया,

अभी कुछ दिन ओर गाइडलाइन के चलते आइसोलेट रहूंगा,

उत्तराखंड के चहुमुखी विकास के लिए जो जरूरी है, उस दिशा में आगे बढ़ रहे है,

पीएम मोदी का विशेष ध्यान उत्तराखंड की ओर है, उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहे है,
—–:
वर्चुअल रूप से विभगो की समीक्षा बैठक कर रहा हूँ,

विभागों की वस्तुस्थिती जान रहा हूँ,

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में फोकस कर रहे है,

कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है,

जनता से भी गाइडलाइन का पालन करवाना है ,
——-/

प्रदेश में 138 इमरजेंसी आपातसेवा 108 की नई गाड़ियों की संस्तुति की है,

403 डॉक्टर्स का चयन स्वास्थ्य विभाग जल्द ही करने जा रहे है,

21 प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज के लिए किया जा रहा है,
——–/
नर्सों की भर्ती जल्द ही शुरू होगी,

अप्रैल माह में भर्ती शुरू हो सकती है

ऑक्सीजन , वेंटिलेटर की व्यवस्थ दुरस्त करने में जुटे है

भविष्य में पर्यटन के क्षेत्र में भी काम होगा,

कुम्भ में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा,

हरिद्वार के सभी चैक पॉइंट पर सैन्टाइजर ओर मास्क की व्यवस्था कर दी है,

साधु संतों को हरिद्वार ने जगह दे दी गयी है,

12 साल में कुम्भ आता है, इसलिये सभी लोग वहाँ आना चाहते है,

गाइडलाइन का पालन जरूरी है, लेकिन जनता के मन मे डर नही होना चाहिए,

बॉर्डर पर बसे खड़ी रहेगी, श्रद्धालुओं को लाने लेजाने का काम होगा,

व्यवस्था न बिगड़े इसका खास ध्यान रखा जाएगा,

हाई रिस्क वाले शहरो से आने वाले श्रद्धालुओं को बिना चैकिंग के नही जाने दिया जाएगा,

गैरसैण कमिंशनरी पर विचार हो रहा है,

जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा,

कुछ लोग तो आंदोलन करते ही रहेंगे,

शासनादेश को अभी लंबित रखा गया है,

जिन शहरो पर स्थिति गंभीर है वहां लॉकडाउन लागू हुआ है,

यहां उत्तराखंड में भी बिना चैकिंग के नही आने दिया जाएगा,


निर्माण कार्यो में देरी नही होनी चाहिए,

कार्यो में गुणवत्ता दिखनी चाहिए, पारदर्शी होना जरूरी है,

जो इनका पालन नही करेगा उसके खिलाफ कार्रवाही होगी,

जो सही है उसका प्रोत्साहित करेंगे, जो गलत होगा उसको कोई स्थान नही मिलेगा,