सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य परिवारों के लिए की अहम घोषणा

ख़बर शेयर करें

देहरादून कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदो को याद इस मौके पर मुख्यमंत्री ने तीन अहम एलान किये है शहीद परिवारों से लेकर वेटरन  व तैयारी करने वाले युवक युवतियों के लिए की है।राज्य सरकार द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के समय मे हुए अलग अलग समय पर बलिदान हुए शहीदो के परिवारों को अब 8 हज़ार के स्थान पर 10 हज़ार रुपए देगी। सरकार हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों के बच्चो के पठन पाठन के लिए छात्रावास बनाने जा रही है। सरकार ssb,cds परीक्षा उतीर्ण करने वाले सैन्य परिवार के बच्चो को कोचिंग के लिए 50 हज़ार रुपए मदद के तौर पर देगी। कुमाऊँ, गढ़वाल मण्डल में सरकार वीर नारियो गलेंट्री विजेताओ के सम्मान में बड़े समारोह आयोजित करेगी