सीएम धामी के मुरीद हुए रंजीत दास बोले सीएम ने राज्यहित में लिए अहम फैसले।

ख़बर शेयर करें

देहरादून कांग्रेस छोड़कर आज भाजपा में शामिल हुए रंजीत दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल और उनके द्वारा लिए गए निर्णय की जमकर प्रशंसा की है सामान्य तौर पर हम देखते हैं जो नेता किसी दल को छोड़कर जाता है तो उस दल की बुराई और नए दल की तमाम खूबियां गिनाता है परंतु बागेश्वर उप चुनाव से ठीक पहले बागेश्वर में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके रंजीत दास ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दो टूक कहा उन्हे भारतीय जनता पार्टी में आने के लिए किसी ने न तो कोई प्रलोभन दिया न ही उन पर कोई दबाव बनाया गया। उन्हें कांग्रेस छोड़कर जाने के लिए कोई नही कह रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून से लेकर लैंड जिहाद जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय उत्तराखंड राज्य के लिए लिए हैं और वह व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तिगत रूप से व्यवहार कार्यकुशलता के भी कायल है।