सीएम धामी ने 11 प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर काम जारी

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट- 2023 में हुए रू0 3.5 लाख करोड़ के एम.ओ.यू. में से रू0 27000 करोड़ के एम.ओ.यू की ग्राउंडिंग की गयी। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया कि देश में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखण्ड का इन्वेस्टर्स समिट इस मामले में अद्वितीय रहा कि समिट के दिन दिनांकः 08 दिसंबर 2023 को ही रू0 44000 करोड़ के एम.ओ.यू. की ग्राउंडिंग कर दी गई थी और समिट के उपरांत पिछले ढाई महीने के अंतराल में हमने रू0 27000 करोड़ के और एम.ओ. यू. ग्राउण्ड कर दिये हैं। आज ग्राउण्ड किये गये एम.ओ.यू. में रू0 3700 करोड़ से अधिक के एम.ओ. यू औद्योगिक आधारभूत अवसंरचना से संबंधित हैं।

कार्यक्रम में उद्योग विभाग में नवनियुक्त 65 सहायक प्रबंधक तथा 13 सहायक लेखाकार के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए।

उत्तराखंड स्टार्टअप नीति के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले वर्ष 2022-23 के आइडिया ग्रैण्ड चैलेंज विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार के अंतर्गत रु0 1.00 लाख का नगर पुरस्कार तथा रु0 1.00 लाख के इनक्यूबेशन सपोर्ट वाउचर उपलब्ध कराए गए।

इस अवसर पर मा० मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि राज्य सरकार उत्तराखंड को निवेशकों की पहली पसंद बनाने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। हमने न सिर्फ निवेश के अनुकूल नई नीतियां तैयार की है बल्कि विश्व स्तरीय आधारभूत अवसंरचनाओं को तैयार करने का कार्य भी किया है, जिसमें सरकारी औद्योगिक पार्क, निजी औद्योगिक पार्क, लॉजिस्टिक पार्क, हाईवे, रेल नेटवर्क तथा हवाई सम्पर्क को सुदृढ़ करने का काम किया है। सरकार सरकारी क्षेत्र में तो रोजगार उपलब्ध करा ही रही है, साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। आज विभाग में 70 से अधिक व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र दिये गये हैं, साथ ही ग्राउण्डिड

एम.ओ.यू. से 53000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष स्टार्टअप ग्राण्ड चैलेंज में मैंने घोषणा की थी कि हमारे ऐसे युवाओं को, जो इनोवेटिव आईडिया लेकर आते हैं, को रू0 50,000 के स्थान पर रू0 2.00 लाख का पुरस्कार दिया जायेगा और इस वर्ष के 10 सर्वश्रेष्ठ विचारों को रू0 2.00 लाख का पुरस्कार दिया जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि उनकी सरकार सिर्फ घोषणा ही नहीं करती, बल्कि उस पर शीघ्रता से अमल भी करती है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव ऊर्जा, डॉ आर० मीनाक्षी सुंदरम, सचिव पर्यटन, श्री सचिन कुर्वे, सचिव उद्योग श्री विनय शंकर पाण्डेय तथा महानिदेशक उद्योग श्री रोहित मीणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गणेश जोशी, मा० मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण द्वारा की गयी।