देहरादून शपथ लेते ही अपने फैसलों से छाये सीएम पुष्कर सिंह धामी नौकरशाही की तेजी से सर्जरी में जुट गये है। मुख्य सचिव के पद पर एसएस संधु की तैनाती के बाद आज दोपहर उनकी सीनियर आईपीएस वी विनय कुमार से लंबी मुलाकात को लेकर चर्चायें जोरो शोरो से शुरु हो गई है।बीजापुर गेस्ट हाउस में ए मुलाकात हुई है विनय कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर है और रविवार को ही अवकाश से वापस उत्तराखंड़ लौटे है। हो सकता है ये सामान्य मुलाकात ही हो लेकिन जानकार इसे सामान्य मुलाकात नही मान रहे है। वी विनय कुमार केंद्र की अभिसूचना इकाईयो में लंबी सेवायें दे चुके है। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से है कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नही मिल सकी है।
बता दें कि, वर्ष 1990 आईपीएस बैच के अधिकारी वी विनय कुमार का अधिकांश सेवाकाल केंद्र की सुरक्षा एजेंसी के नेतृत्व में रहा है. हालांकि, 2 साल पहले वह उत्तराखंड पुलिस विभाग में शामिल होकर बतौर ADG पद पर पुलिस मुख्यालय में प्रशासन और अभिसूचना तंत्र ( इंटेलिजेंस) का नेतृत्व कर रहें थे. बीते अक्टूबर 2020 से आईपीएस विवेक कुमार अपनी स्वेच्छा अनुसार केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वी विनय कुमार के साथ ही एक आईएएस अफसर जो कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात है को भी देखा गया है।