मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला, निजी होटलों में अब नही होगे सरकारी आयोजन

ख़बर शेयर करें

देहरादून मितव्ययिता का बडा परिचय देते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये है कि अब सरकारी आयोजन अथवा बैठकें निजी होटलों या संस्थानों के बजाए मुख्य सेवक सदन में होगी साथ ही जिलो में भी इस व्यवस्था का पालन कराना सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री के ्इन आदेशों से होटलों में पार्टी कल्चर पर भी ब्रेक लगना तय है साथ ही मुख्यमंत्री ने इस आदेशों से राज्य के सरकारी संस्थानों व प्रतिष्ठानों को भी प्रमोट किया है। मुख्मयंत्री ने एक झटका उन्हे भी दिया जो होटलो में इन आयोजनों के माध्यम से संपर्क बढाने की फिराक में रहते है। राज्य सरकार को होटलों में आयोजन से होने वाले बेवजह के खर्च से भी निजात मिलेगी।