मुख्यमंत्री धामी की रेड के बाद आरटीओ दफ्तर की कार्य प्रणाली में बदलाव शुरू

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा आरटीओ ऑफिस देहरादून में हुई कार्रवाई के बाद अब विभाग के अफसर भी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। एआरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने हाथीबड़कला चौकी को एक लिखित शिकायत भेजी है लेकिन शिकायत में कहा गया है की रवि रावत नामक व्यक्ति ने जोकि कंडोली देहरादून का रहने वाला है ने एक व्यक्ति से ₹5000 काम कराने के एवज में लिए जबकि ना पीड़ित व्यक्ति का काम हुआ और अब उसे पैसे भी वापस नहीं किए जा रहे हैं सीआईएसफ में तैनात इस वक्त की शिकायत के आधार पर रवि रावत के खिलाफ सुनील शर्मा ने लिखित शिकायत पुलिस चौकी भेजी है दरअसल आरटीओ देहरादून दफ्तर में दलालों का राज हावी है और अब अफसर यह दलाल राज खत्म करने में मुख्यमंत्री धामी की शक्ति के बाद जुट गए हैं