चमोली जल प्रलय 206 लोग लापता, प्रभावित क्षेत्र से दो और शव बरामद, 31 हुई मृतकों की संख्या

ख़बर शेयर करें
घटना स्थल पर कैम्प कर रहे कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन,डीआईजी नीरू गर्ग

देहरादून ऋषि गंगा में आई जल प्रलय से कम से कम 175 लोग अभी भी लापता हैं, इनमें से टनल में फंसे हुए करीब 35 मजदूरों को निकालने की कवायद जारी है। वहीं, 31 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें से 2 की शिनाख्त हो गई है। सभी शव टनल से और आसपास के क्षेत्रों में नदियों के किनारे से मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक , अभी टनल खुली नहीं है। हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक आज सारा मलबा साफ होने की उम्मीद है।
परिजन भी कर रहे मलबे में अपनों की ढूंढखोजऋषिगंगा में आए सैलाब के बाद ढूंढखोज जारी है। रेस्क्यू टीमों के साथ ही परिजन भी मलबे में अपनों की ढूंढखोज कर रहे हैं। 
आपदा में लापता व्यक्तियों की राज्यवार सूची जारी हुई है।बचाव और खोज अभियान लगातार जारी है। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड त्रासदी कोष में अपने स्वैच्छिक कोष से दान किए 11 करोड़ रुपये
उत्तराखंड त्रासदी कोष में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने स्वैच्छिक कोष से 11 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उत्तराखंड में दो दिन पहले जोशीमठ के पास ग्लेशियर फटने की वजह से हादसा हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार देवभूमि उत्तराखंड को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।