आईजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य के टिहरी जिले में जमीन खरीद के मामले में आईजी आईटीबीपी कैडर फंस गये है। आई जी आईटीबीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।आईजी ने नियमविरुद्ध तरीके से 750 वर्ग मीटर जमीन पहले अपने अनुसेवक के नाम खरीदी फिर अपने नाम ट्रांसफर करा ली।जांच के बाद मामला सही पाया गया फिर मुकदमा भी गम्भीर आपराधिक धाराओं में टिहरी जिले में दर्ज किया गया है।सूत्रों की माने तो उस समय यह आईजी देहरादून स्थित सीमा द्वार में तैनात थे। जानकारों की माने तो ये जमीन 750 वर्ग मीटर अलग अलग करके 250 250 250 वर्ग करके अपने परिवार के नाम दुबारा उस अनुसेवक से ट्रांसफर भी करा ली।एक शिकायती लेटर की जांच में मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों की माने तो अब इस मामले में डीजी itbp को पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने को कहा जायेगा।नियमानुसार उत्तराखंड मूल का निवासी व्यक्ति ही 250 वर्गमीटर से अधिक भूमि खरीद सकता है।मामले में धोखाधडी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमे उनके अनुसेवक की भूमिका भी संदिध मानी जा रही है।