कप्तान पौड़ी,टिहरी ने लक्ष्मण झूला कांवड़ मेला इलाके का लिया जायजा दी हिदायत

ख़बर शेयर करें

देहरादून टिहरी पौड़ी जिले के कप्तानों ने ग्राउण्ड़ ज़ीरो पर जाकर की यातायात प्लान की समीक्षा।

जोनल व सेक्टर_अधिकारियों को दिये #समन्वय से कार्य करने की हिदायत।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  #श्वेता_चौबे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक म

टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से #भ्रमण कर लक्ष्मणझूला कांवड़ मेला क्षेत्र की #सुरक्षा #व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान दोनों जिलों के अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी #कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और समन्वय के साथ यातायात व्यवस्था संचालन की सहमति जताई। इस अन्तर्जनपदीय निरीक्षण/भ्रमण के दौरान दोनों जिलों के कप्तानों द्वारा बताया गया कि मुख्यालय स्तर पर निर्धारित एस.ओ.पी. को जमीनी स्तर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आपस में समन्वय स्थापित करते हुये लागू करना है। 

       भ्रमण के दौरान ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों को कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर रामझूला से आने व जानकी पुल से जाने हेतु वन-वे ट्रेफिक सिस्टम लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाये कि उक्त रामझूला व जानकी पुल पर लागू किये जाने वाले प्लान से लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम व मुनि की रेती के किसी भी आमजन को कोई समस्या ना हो। निरीक्षण/भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक सुनीता वर्मा व दोनों जिलों के आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।