व्यापारी परेशान त्यौहारी सीजन कोरोना के बीच अतिक्रमण की टेंशन।

ख़बर शेयर करें

देहरादून

पजिलाधिकारी श्री गोपाल राम विनवाल जी के साथ आगामी त्यौहारौं को देखते हुए बाजारौं में कोविड-19 से व्यापारी व आम जनमानस के संक्रमण से बचाव हेतु आज दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थउमेश अग्रवाल जी महासचिव श्री सुनील मैंसौंन जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री डीडी अरोडा जी व अन्य वरिष्ठ व्यापारी पदाधिकारी महानुभाव व विभिन्न ईकाइयौं के प्रतिनिधियौं के साथ श्री गोपाल राम विनवाल जी उपजिलाधिकारी (सदर) देहरादून के साथ एक बैठक बहुत की गई। 


इस दौरान बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियौं द्वारा त्यौहारौं के दौरान बाजारौं के संचालन व ग्राहकों की सुरक्षा व अन्य आवश्यक बातौं पर सुझाव दिए गए व विस्तृत चर्चा की गई। बातचीत के दौरान सामूहिक रूप से वर्तमान में कोरोना केश बढने पर सभी ने चितां जाहिर की व आने वाले त्योहारौं जैसे कि नवरात्रे, दशहरा, दीवाली,भैय्या दून, गोवर्धन पूजा आदि में बाजारौं के अन्तर्गत होने वाली प्राय: भीड जोकि इस बार कम कैसे हो पर चर्चा की गई, साथ ही मास्क सैनिटाईजर व सोशल डिस्टेंस का पालन हो इस पर देर बैठक के दौरान यह भी विचार किया गया। कि प्रत्येक दूकान दार  अपनी शॉप के सामने गोले आदि बनाएं, रस्सी आदि लगाई जाए, साथ ही अपनी दूकान/व्यापारिक प्रतिष्ठान के सामने बैनर आदि भी लगे जिसमें मास्क नहीं तो सामान नहीं, सामानौं को ना छूंए आदि स्लोगन लिखे हौं। 
दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने वर्तमान की कोरोना की स्थिति के मद्देनजर बढते प्रकोप पर चिंता जाहिर की व आज की इस बैठक से पूर्व बहुत बैठक की सराहना भी की व आशा भी जाहिर की कि आगामी त्योहारौं में हम सावधानी के साथ व्यापार करेंगे ऐसी अपेक्षा भी की।
बैठक के दौरान दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने कहा कि गत आठ माह से व्यापारी वर्ग अपने व्यापार  ना चलने तंग है, परेशान है,पाई पाई को मोहताज है। और अपनी थोडी बहुत रखी जमा पूंजी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। उन्होंने कहा कि गत माह में व्यापारी समाज ने शासन प्रशासन का हर जगह हर परिस्थितियौं में साथ दिया और अब समय आया है कि आगामी त्योहारौं के मद्देनजर शासन-प्रशासन भी हमारा सहयोग करे व व्यापारी व ग्राहकों की बीच सख्ती से पेश ना आकर सहयोग की भावना से काम करें चूंकि व्यापारी वर्ग के पास यही समय है अपनी आय के सृजन करने का।

 
दून उद्योग व्यापार मण्डल के महासचिव श्री सुनील मैसौंन ने कहा कि सभी व्यापारी इस समय समय त्यौहारों का ही इंतजार कर रहै हैं कि कब त्यौहार आएं और हम उस पर कुछ कमा पांए चूंकि जब तक हम कमाएंगे नहीं तब तक कहां से GST व कहां से Tax Paid करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन का सहयोग हमारे लिए प्राथमिकता है। 

दून उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री डीडी अरोड़ा ने कहा कि सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग हर प्रकार से अपने व्यवसाय को खडा करने के लिए प्रयासरत है और सावधानी के साथ अपना व्यवसाय भी कर रहा है और हर विपरीत परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। 

इस दौरान बैठक में कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल,इन्द्रा मार्केट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सरदार गुरभेज सिंह,चकराता रोड व्यापार मण्डल से सरदार अमरजीत सिहं आनन्द,न्यू मार्केट (घण्टाघर) व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हरीश मेहता,राजपुर व्यापार मण्डल से जनांब शकील अहमद,प्रेम नगर व्यापार मण्डल के सचिव फकीर चन्द्र खेत्रपाल, गुरूराम राय मार्केट से कुलभूषण एवं बृजलाल अग्रवाल,हनुमान चौक से अध्यक्ष रोशन लाल,अखाडा बाजार से अध्यक्ष रविन्द्र सिंह आनन्द,इलेक्ट्रोनिक डीलर एशोसिएशन से सचिन माहेश्वरी,धर्मुपर माता मंदिर के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी,कांवली रोड व्यापार मण्डल से विजय खुराना,पल्टन बाजार से विजय कोहली जी प्रतीक मैंनी एवं अंशुमान जी दर्शनी गेट से अजय अग्रवाल,कर्णपुर से अनिल रस्तोगी, जाखन व्यापार मण्डल से गोरख रस्तोगी, अनुप सक्सेना, माजरा व्यापार मण्डल से शेख इकबाल, गढीकैण्ट व्यापार मण्डल से हरेन्द्र अग्रवाल, डाकरा बाजार से मनीष गुप्ता सुनील चंद,राजारोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अर्पित नागलिया, दून उद्योग व्यापार मण्डल के मीडिया प्रभारी/महासचिव बंजारावाला व्यापार मण्डल राजेश बडोनी जी आदि उपस्थित रहै।