97 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर अरेस्ट राजधानी के होटल में

ख़बर शेयर करें

स्पेशल टास्क फोर्स एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा 97 ग्राम स्मैक  के साथ दो अभियुक्त  गिरफ्तार
उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज दिनांक 02-06-2022 को थाना रायपुर क्षेत्र से 97 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।   देहरादून जिले में नियुक्त ए0डी0टी0एफ टीम द्वारा थाना रायपुर  देहरादून क्षेत्र मे *सहस्त्रधारा  रोड पर  स्थित होटल में छापा मारकर अभियुक्त *राहुल कुमार उर्फ योगी  पुत्र  जोगिंद्र सिंह  निवासी ग्राम नेमतपुर थाना नगीना जिला बिजनौर *  के कब्जे से  76 ग्राम स्मैक तथा अभियुक्त मोकेंद्र उर्फ मोनू पुत्र नवबहार निवासी ग्राम आजमाबाद थाना किरतपुर जिला बिजनौर को 21 ग्राम स्मैक के  साथ तथा नशे के अवैध व्यापार से कमाए गए *अवैध 8980 रूपए* बरामद करते हुए अभियुक्तगणों उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया  ।पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध   थाना रायपुर  में अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह वर्ष 2020 में अपने दोस्त के साथ 1 किलो से अधिक स्मैक के साथ एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था वर्तमान में नगीना से लाला राधे श्याम कॉलेज से वकालत की पढ़ाई कर रहा है ।वकील की फीस तथा अपने खर्चे निकालने के लिए   यह कार्य कर रहा था।

1= राहुल कुमार उर्फ योगी पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी ग्राम नेमतपुर थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष 2. मोकेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र नवबहार निवासी ग्राम आजमाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष 

बरामदगी का विवरण 97 ग्राम स्मैक के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 8980 रूपए