भाजपाई विद्यायको का विरोध,राजनीति गरमाई

ख़बर शेयर करें

देहरादून विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राजधानी की अलग अलग विधानसभा सीटों पर राजनीति के अळग अलग रंग देखने को मिल रहे है। सत्ता में नंबर के अधार पर भाजपा विधायकों की संख्या अधिक है लिहाजा विवाद भी सबसे ज्यादा भाजपाई विधायकों के क्षेत्रो में अलग अलग कारणों को लेकर हो रहा है। राज्य में सर्वाधिक मतों से विजय श्री हासिल करने वाले रायपुर सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भले ही हाईकमान से मिलकर अपना विरोध दर्ज करा आये हो राज्य सरकार में मंत्री इनके समर्थन में हो लेकिन बीते शनिवार को हुई घटना के बाद काऊ के खिलाफ मालदेवता में जनसभा आयोजित हो गई। जनसभा में विधायक के रवैय्ये व उनके दारा इस्तेमाल शब्दों पर सबसे ज्यादा तीखी प्रतिक्रिया देते हुये भविष्य में विधायक के और अधिक विरोध व पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति तय की गई। 


वहीं धर्मपुर सीट से भाजपा विधायक सडक की मांग लेकर आये लोगो के साथ स्वयं ही मजबूर होकर धरने पर बैठ गये। मामला कुछ इस प्रकार है कि ऋषि विहार के लोग अपनी अलग अलग समस्याओं को लेकर विधायक के आवास पर पंहुच गये। इससे विधायक खफा हो गये और समझाने के लिये लगे की वो राजनीति में नये नही है। इससे जनता में भी आक्रोश दिखा जनता के साथ ही वो भी धरने पर बैठ गये । लोगो का कहना है कि उनके क्षेत्र व आसपास कोई काम नही हुआ है।