भाजपा महानगर अध्यक्ष ने किया सरदार बल्लभ भाई पटेल को नमन

ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल नेतृत्व में पदाधिकारी के द्वारा भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महान शिल्पकार एकता और अखंडता के प्रतीक और लोह पुरुष कहे जाने वाले भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर कोटि-कोटि नमन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय महेंद्र भट्ट जी के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया अध्यक्ष जी ने कार्यकर्ताओं को बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारत में मिलने में अपना अहम योगदान दिया वह भारत के प्रथम गृहमंत्री भी रहे साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का आजाद भारत को एक सूत्र में बांधने में बहुत बड़ा योगदान है
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज हम यह दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं।
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री आदरणीय प्रेमचंद अग्रवाल जी ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कोटि-कोटि नमन करते हुए सभी युवाओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने मन की बात के संस्करण में कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर एकता के प्रतीक के रूप में मानना है।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने भी माल्या अर्पण कर सरदार वल्लभभाई पटेल जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की महान प्रतिमा जिसको हम स्टैचू ऑफ यूनिटी उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया गया है आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ा पर्यटन का विशेष केंद्र बनेगा। हम सभी युवाओं को ऐसे महान पुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में राजपुर विधानसभा के विधायक आदरणीय खजान दास जी एवं देहरादून महानगर के महापौर सुनील उनियाल गामा जी ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को पुष्प अर्पित कर कोटि-कोटि नमन करते हुए।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री मधु भट्ट प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा विजेंद्र थपलियाल सुनील शर्मा देवेंद्र पाल मोंटी संदीप मुखर्जी मोहित शर्मा विपिन खंडूरी रंजीत सेमवाल पंकज शर्मा वैभव अग्रवाल सौरभ नौटियाल अंकुर जैन पवन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।