सीएम धामी के नशा मुक्त देवभूमि में जुटे एसएसपी अजय सिंह का बड़ा फैसला

ख़बर शेयर करें

“ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को सार्थक करने की दिशा में दून पुलिस की सार्थक पहल।

नशा तस्कर अब दून पुलिस की नजरों से नहीं हो पायेंगे ओझल पुलिस की रहेगी नशा तस्करों पर पैनी नजर

नशे के अवैध व्यापार में लिप्त आदतन अपराधियों को चिन्हित कर सम्बन्धित थानों में खोली जा रही है हिस्ट्रीशीट।

सम्पूर्ण जनपद में नशे के अवैध व्यापार में लिप्त कुल 133 आदतन नशा तस्कर किये गये चिन्हित,04 की खोली गई हिस्ट्रीशीट।

हिस्ट्रीशीट खुलने पर ऐसे सभी आदतन अपराधियों की रखी जाएगी सतर्क निगरानी।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिये दून पुलिस द्वारा प्रार्थमिकता के आधार पर नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत नशे के अवैध व्यापार में लिप्त ऐसे आदतन अपराधियों, जिनके विरूद्ध थाने में एक से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, को चिन्हित करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने के एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुपालन में सभी थानों पर ऐसे 133 आदतन नशा तस्करों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से अब तक 04 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। पुलिस द्वारा उक्त सभी अभियुक्तों की गतिविधियों पर नियमित रूप से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। एस0एस0पी0 देहरादून के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा लगातार ड्रग माफियाओं के विरूद्ध ठोस प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

04 अभियुक्तों की खुल चुकी हिस्ट्रीशीट

थाना नेहरूकोलोनी :-

  1. राजानाथ पुत्र अमीन नाथ निo सपेरा बस्ती नेहरूकोलोनी ।
  2. शशि कपूर पुत्र नजीर नाथ नि o उपरोक्त

थाना विकासनगर :-

1- हैदर पुत्र गुलजार निo- अंबाड़ी विकासनगर

थाना सहसपुर

  1. साजिद पुत्र नसीम नि o kasba सहसपुर।

नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना हमारी प्रार्थमिकताओ में है, विगत वर्षों में हज़ारों की संख्या में नशा तस्कर दून पुलिस की गिरफ्त में आये हैं, जिनके विरूद्ध थानों में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। ऐसे सभी नशा तस्कर, जो लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं तथा जिनके विरूद्ध सम्बन्धित थानों में एक से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, उन सभी को चिन्हित कर लिया गया है तथा उन सभी की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखना आसान होगा: एस0एस0पी देहरादून।