भगवानपुर पुलिस को सफलता,ट्रक चोर गिरोह पकड़ा।

ख़बर शेयर करें


वादी मुकदमा पदम पुत्र तेजपाल नि0 पिडोरी शामली उत्तर प्रदेश ने थाना भगवानपुर पर तहरीर दी कि दिनांक 05-01-2021 की रात्रि में वादी का ट्रक संख्या UP17T-3645 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 14/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया और सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगणो को दी गयी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल घटना का सज्ञान लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर को तत्काल अलग अलग टीमे बनाकर घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। पूर्व सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी लकसर, क्षेत्राधिकारी मंगलौर, थानाध्यक्ष भगवानपुर मौके पर मौके पर पंहुचे घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया घटनास्थल से घटना के समय का टावर डम्प लेकर मौके पर आये सभी नम्बरो की जांच की गयी घटनास्थल से जाने वाले सभी रास्तो के सीसीटीवी फैटेज संकलित कर सभी का विशलेषण किया गया उक्त दोनो कार्यवाही में पुलिस को अहम सुराग मिले फलस्वरुप आज दिनांक 07.01.21 मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक ट्रक झबरेडा, अमरशहीद चौक से जटोल मजोड रोड पर खडा है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभि0गण 1- इरफान पुत्र मनान नि0 नन्हेडा अऩन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष 2- दाऊद पुत्र शमशेद अली नि0 रामपुर टान्डी थाना गंगनहर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष चैसिस नम्बर MAT448050A5P13267 इंजन नम्बर 01L62958470 सम्बन्धित मु0अ0सं0 14/21 धारा 379/411 भादवि व तथा ट्रक सं0 UP81-BT-8567 मुजफ्फरनगर सम्बन्धित 41/102 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


नाम पता अभियुक्त–
1- इरफान पुत्र मनान नि0 नन्हेडा अऩन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष मु0अ0सं0 14/2021 धारा 379/411 भादवि
2- दाऊद पुत्र शमशेद अली नि0 रामपुर टान्डी थाना गंगनहर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष मु0अ0सं0 14/2021 धारा 379/411 भादवि
INTEROGATION
पूछताछ करने पर पर ज्ञात हुआ कि इरफान पुत्र मनान नि0 नन्हेडा अनन्तरपुर थाना भगवानपुर पेशे से ड्राईवर है जो एल0पी0 गाडी चलाता है तथा दाऊद पुत्र शमशेद अली नि0 टान्डी गंगनहर जिला हरिद्वार पेशे से ड्राईवर एवं मिस्त्री भी है अभि0गणो द्वारा सामुहिक रुप से बताया गया कि हमे गाडी ट्रक के विषय में जानकारी थी कि दाता रोडवेज की गाडी सं0 सं0 UP17T-3645 यह गाडी अल्ट्राटेक कम्पनी सिमेन्ट लोड करने के लिए दो दिन से खडी है रात को मौका पाकर हमने पार्किंग से गाडी चूरा ली थी गाडी में GPS लगा हुआ था जिससे हमने रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद चिन्नी मिल के सामने निकालकर फेक दिया था , चालक भूषण को हम जानते थे और यह पता था कि वह गाडी पार्क करके घर चला गया है हमारे इस सम्बन्ध में सोनू नाम के व्यक्ति जो मूल रुप से सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है हमे गाडी को ले जाकर मुजफ्फरनगर राणा चौक पर सोनू के सुपुर्द करनी थी बजाय में सोनू ने हमे 1 लाख रुपये प्राप्त करने थे बाकी गाडी की डील किस्से हुई इसके बारे में जानकारी नही है इसके बारे सोनू ही बता सकता है। सोनू की गिरफ्तारी व अन्य घटना के अनावरण के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे एक टीम गिरफ्तारी हेतु उत्तर प्रदेश के सम्भावित ठिकानो पर दबिश दे रही है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तारी किया जाएगा।
बरामदगी-
1- ट्रक सं0 UP17T-3645 चैसिस नम्बर MAT448050A5P13267 इंजन नम्बर 01L62958470
2- ट्रक सं0 UP81-BT-8567 पुलिस
टीम का विवरणः-
1-श्री अभय सिंह क्षेत्राधिकारी मंगलौर 11- का0 चालक लाल सिंह
2-SO पीडी0 भट्ट थानाध्यक्ष
3- उ0नि0 सत्येन्द्र नेगी
4- का0 730 करन
5- का0 487 सचिन
6- का0 460 विनोद कुण्डलिया
7- का0 800 गीतम
8- का0 601 कुलवीर
9- का0 549 सुरेन्द्र शर्मा
10- का0 955 सुधीर