गोमांस, तस्कर के विरुद्ध भगवान पुर पुलिस की बड़ी कारवाई।

ख़बर शेयर करें
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग

देहरादून डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के आदेशों पर हरिद्वार भगवानपुर पुलिस ने एक और बड़ी कारवाई की है।अवैध 200 किलो गौमांस के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है
 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल के महोदय के दिशा निर्देशन में गोकशी के विरुद्ध अभियान के अऩ्तर्गत आज दिनांक 04.03.2021 को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिकन्दरपुर भैसवाल द्वारा तालाब के किनारे  आम के बगीचे के पास गौकशी की जा रही है इस सूचना पर अलग अलग टीमे बनाकर गोकशी  करने वालो के विरुदध सिकरन्दरपुर भैसवाल  आम के बगीचे मे चारो ओर से घेरा बन्दी कर दबिश दी गयी परिणाम स्वरुप एक व्यक्ति तथा अवैध गोमांस को मय उपकरणो मय मोटर साईकिल को  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार आरोपी

व एक पूछताछ करने पर पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सोनी पुत्र मगंत सिंह हाल निवासी सिकन्दरपुर भैसवाल, तथा मूल निवासी नगल लूबाना थाना बेगीवाला कपूरथला पंजाव बताया , जिसके कब्जे से 200 किलो अवैध गोमांस बरामद हुआ तथा गोकशी के उपकरण व गोमांस परिवहन करने वाले मोटर साईकिल सं0 UK17M-2680 बरामद हुई। व मौके से एक व्यक्ति फरार हुआ अभि0 से पूछताछ करने पर बताया कि भागने वाला व्यक्ति जहांगीर पुत्र राशिद नि0 सिकरन्दरपुर भैसवाल था उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु अलग से टीम गठित की गई है फरार अभि0 के सभी सदिग्ध मसकनो पर दबिश दी जा रही है फर्द बरामदगी के आधार पर अभि0गणो के विरुध थाना हाजा पर मु0अ0स0 192/2021 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभि0 सोनी उपरोक्त को वास्ते रिमाण्ड हेतु सक्षम न्य़ायालय में पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरणअभि0 सोनी ने पूछताछ में बताया कि मै मूल रुप से कपूरथला पंजाब का रहने वाला हूं मैं विगत दो वर्षो से जहांगीर के पास सिकन्दरपुर भैसवाल मे रह रहा हूं मैं गोकशी का काम जंहागीर के लिये करता हूं बजाय में जहांगीर मुझे मेरा कमीशन देता है। पूर्व में भी एक बार गोकशी के मामले मे जेल जा चूका है। आज भी हम बगीचे मे छुपकर गोकशी कर गोमांस के छोटे छोटे टुकडे कर मोटर साईकिल से कट्टो मे गोमास लोगो को सप्लाई करते कि पुलिस ने पकड लिया। गिरफ्तार अभि0सोनी पुत्र मंगतसिहं हाल निवासी सिकरन्दरपुर भैसवाल जहांगीर का घरगिरफ्तार शुदा अभि0 का आपराधीक इतिहासमु0अ0सं0 22/19 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियममु0अ0सं0 81/20 धारा 3/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियममु0अ0सं0 192/2021 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम
फरार अभि0- 1-जहांगीर पुत्र राशीद नि0 सिकन्दरपुर भैसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बरामद माल 200 किलो गोमांस 02 अदद छुरी, 01 अदद कुल्हाडी, व एक लकडी का गुटका व एक मोटर साईकिल स्पलेन्डरथाना भगवानपुर पुलिस टीम1- SO पी0डी0 भट्ट 2-उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह 3- का0 552 जुगल किशोर 4- का0  985 देवेन्द्र 5- का0 800 गीतम सिंह 6- का0 364 ललित यादव श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गोकशी करने वालो का आपराधीक इतिहास संकलित कर अभि0गणो के विरुदध गैगस्टर की कार्यवाही के निर्देश दिये गये।