राज्यपाल से मिले बलजीत सोनी सीएम धामी के सबसे सख्त नकल कानून पर महामहिम से मिलकर स्वीकृति पर जताया आभार

ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व उत्तराखण्ड सिख विकास परिषद के अद्यक्ष बलजीत सोनी ने आज उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल ले जन ( से नृ ) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की। श्री सोनी ने उन्हें सेना में उनके सहयोगी व सहकर्मी ले जन के जे एस टिनी ढिल्लन (से नृ ) द्वारा कश्मीर पर उनके अनुभव पर लिखी पुस्तक “कितने गाजी आये कितने गाजी गये” भेंट की।श्री सोनी ने प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी विभिन्न जनकल्याणी योजनाओं के विषय में भी उनसे विस्तृत चर्चा की। श्री सोनी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा प्रदेश में पारदर्शी परीक्षा कराये जाने के लिए देश का सबसे सख़्त क़ानून बनाने को लेकर महामहिम श्री राज्यपाल जी द्वारा प्रदेश के युवाओं के हित में उसकी त्वरित स्वीकृति दिए जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।