बुरे फंसे बिल्डर दीपक मित्तल,पत्नी पुलिस ने कसा शिकंजा।

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राजधानी में कभी अफसरों के बेहद करीबी रहे और तेजी से उभरे बिल्डर दीपक मित्तल व पत्नी के खिलाफ दर्ज तीन मुकदमों के बाद अब और सख्त एक्शन हुआ है। राजधानी पुलिस दीपक मित्तल व पत्नी के वापस लौटते ही अरेस्ट करने की तैयारी में है। मुकदमे दर्ज होने के बाद लौगो का पैसा वापस करने अथवा फ्लैटस वापस करने समेत पहले कई प्रलोभन भी बिडर ने दिये थे।

आज हुई कार्रवाई के तहत पुष्पांजलि रियल एस्टेट एण्ड इनफ्राटेक लिमिटेड के एमडी0 दीपक मित्तल के विरूद्ध ऑर्चिड पार्क तथा एमिनेन्ट हाइटस के नाम से फ्लैस/ हाउसिग सोसाइटी का निमार्ण कर लोगों को उसमें फ्लैट दिलाने के एवज में धोखाधडी तथा पैसों का गबन करने के सम्बन्ध में थाना राजपुर तथा थाना डालनवाला में तीन अभियोग पंजीकृत किये गये थे,  जिसकी जाॅच हेतु क्षेत्राधिकरी डालनवाला के प्रर्यवेेक्षण में एसआईटी गठित कि गयी थी। अभियोगों की विवेचना के दौरान आज दिनांक  09/10/2020 को अभियोग में नामजद अभियुक्त दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल का एल0ओ0सी0 *(लुकआउट सर्कुलर)* जारी किया गया है। इसके तहत उनके भरत वापस आने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। आपको बताते चलें कि दीपकत मित्तल ने जांच में सहयोग करने का भरोसा दिया था। फिर लॉक डाउन का हवाला भी दिया था। सूत्रो की मानें तो अब दीपक मित्तल व पत्नी की गिरफ्तारी तय है लिहाजा जांच टीम ने ये निर्णय लिया है।