बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर।

ख़बर शेयर करें

देहरादून बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अमरजीत उर्फ बिट्टू पुलिस मुठभेड़ में मौत के घाट उतार गया है आपको बताते चलें बाबा तरसेम सिंह को गोली मारने का मुख्य आरोपी अमरजीत उर्फ बिट्टू है

बाबा तरसेम सिंह की हत्या की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक कहा था कि अपराधियों को किसी भी हाल में पुलिस नहीं छोड़ेगी जबकि डीजीपी अभिनव कुमार ने घटना घटित होने के चांद में ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर मामले के कुलसी और हथियारों को पकड़ने के लिए विशेष एसआईटी का भी गठन कर दिया था साथ ही घटनास्थल भी गए थे।सूत्रों की माने तो आज पुलिस को यह सूचना मिली थी की अमरजीत जो कि बाबा तरसेम सिंह की हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पंजाब से उधम सिंह नगर की ओर जा रहा है इस सूचना पर हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ ने कांबिंग करते हुए चेकिंग में आरोपी को पकड़ा जो की भागने लगा शातिर अपराधी अमरजीत ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायर में अपराधी को भी गोली लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है आपको बताते चलें इस घटना से एक बड़ा संदेश उन अपराधियों के बीच गया है जो पैसे लेकर उत्तराखंड में अपराध कारित करने की सोच रहे होंगे। वही मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया है की इनपुट के आधार पर एसटीएफ के साथ ही हरिद्वार पुलिस भी काम कर रही थी और बदमाश का मूवमेंट पुलिस को पता चल चुका था इस आधार पर पुलिस चेकिंग में जुटी थी बदमाश को रोक कर पकड़ने के प्रयास के दौरान वह फरार हुआ था दीजीपी अभिनव कुमार ने बताया है की घटना के दिन से ही मुख्यमंत्री जी के आदेश पर पुलिस लगातार अलर्ट और एक्टिव मोड में थी जल्द ही इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा।