हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अमित शाह के आरोपो पर जमकर किया हमला

ख़बर शेयर करें

अमित शाह पर हरीश रावत का करारा हमलागृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड में सियासी जनसभा के बाद देवभूमि का सियासी पारा चढ़ गया है अमित शाह ने हरीश रावत पर डेनिश की जहरीली शराब बिकवा ने से लेकर स्टिंग का कई सनसनीखेज आरोप लगाए जिसका पलटवार भी हरीश रावत ने अपने ही अंदाज में किया है  हरीश रावत ने कहा डेनिस की शराब हमारी सरकार में भी बिक रही थी और आज भी बिक रही है, आज भी राज्य के सरकारी शराब की ओर से और सेना की कैंटीन से डेनिश की शराब आज भी बिक रही है।गृह मंत्री अमित शाह मेरी कोई तुलना नहीं है लेकिन मैं उनकी चुनौती स्वीकार करता हूं वह जहां चाहे हम बहस को तैयार हैं कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए क्या कुछ किया है?2022 में जनता को बीजेपी के विकास और हमारे विकास पर ही वोट करना है,सड़क पर नमाज के मुद्दे पर हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह बुरी तरह फंस गए हैं मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं वह और उनकी सरकार कोई भी एक नोटिफिकेशन दिखा दे कि नमाज के लिए हमने उन्हें छुट्टी दी होको भारत सरकार के गृह मंत्री हैं उनके पास पूरा पैनल हैअमित शाह ने अपने संबोधन में बार-बार हरीश रावत को निशाने पर लिया इससे साफ साबित होता है कि 2022 में देव भूमि का चुनाव हरीश रावत बनाम बीजेपी होगा इस सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने मुझे चेहरा मान लिया है लेकिन हम तो सिर्फ उस पर यकीन करेंगे जब हमारी पार्टी हमें घोषित करे।