पैट्रोल पम्प की घटना में सैल्समैन पर जानलेवा हमला करने वाला फरार चल रहा अभियुक्त को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जनपद में चल रहे ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा जघन्य अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान गतिमान है। उक्त अभियान /निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर देहरादून के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकार महोदय प्रेम नगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/23 धारा 147/324/352/504/307 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष पुत्र असलम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश की गिफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के मस्कन पर दबिशें दी गयी किन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से लगातार बचता रहा तथा फरार रहा । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में अभियुक्त के गैर जमानतीय वारण्ट जारी कराया गया। महोदय के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.10.23 को अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष उपरोक्त को पहलवान ढाबे के पास केहरी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में भी अभियुक्त 1.सुर्य प्रताप उर्फ प्रिंस पुत्र रविन्द्रि 2.सागर पुत्र चन्द्र मेहता को दिनांक 03.09.23 तथा दीपक कुमार पुत्र यशपाल सिंह दिनांक 04.09.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। तथा अभियुक्त सादिक उर्फ जीवन को भी दिनांक 20.10.23 को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त – तैय्यब उर्फ अध्यक्ष पुत्र असलम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश।
पुलिस टीम
पी.डी.भट्ट S.O प्रेम नगर
उ0नि0 कविन्द्र राणा
कानि0 1657 प्रदीप
कानि0 857 बृजपाल