उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 141 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज दिनांक 25.10.2023 को कर्मशाला अनुदेशक पद के लिए 141 अभ्यर्थियों की औपबंधिक चयन संस्तुति जारी की गई है। आयोग द्वारा कर्मशाला अनुदेशक (शाखा – 1 इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रानिक्स) एवं कर्मशाला अनुदेशक (शाखा -2 मैकेनिकल) (पद कोड-043, 228, 229, 490, 268, 488, 652 / 37 / 2021 ) के 152 पदों हेतु दिनांक 05 अक्टूबर, 2021 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया, जिसमें 5416 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इन पदों हेतु आयोग द्वारा दिनांक 12 जून, 2022 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई गई, जिसमें 3972 अभ्यर्थी उपस्थित हुए ।

परीक्षा के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर जांच एवं विचार-विमर्श के उपरान्त रिक्त (विज्ञापित उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार) पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम 27 अप्रैल, 2023 को घोषित कर कुल 223 अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन हेतु बुलाया गया। सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 27-04-2023 से 02-05-2023 तक आयोग कार्यालय में किया गया। तद्नुसार अभ्यर्थियों की औपबंधिक चयन संस्तुति आयोग की वेबसाईट 141 www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित कर दी गई है। कुछ अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों की पुष्टि न होने के कारण उनके परिणाम रोक लिए गये हैं।