आपदा प्रबंधन महकमा अलर्ट मोड़ पर

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड में इन दिनों बारिश के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए है तो कई जगहों पर भू स्खलन लगातार जारी है यही वजह है की अब बारिश के हालात और बारिश की वजह से हो रहे नुकसान पर नजर बनाने के लिए आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम अलर्ट मोड पर है। सचिवालय में स्थित आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे हालात पर नजर बनाए हुए है। आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के अधिकारियों की माने तो मौजूदा वक्त में 4 राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है जिसमे देहरादून चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ और बागेश्वर के राजमार्ग शामिल है जिनको खोलने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है इतना ही नहीं राज्य की सभी नदियों पर भी कंट्रोल रूम की नजर है की उनका जेल स्तर खतरे के निशान से ऊपर न बढ़े साथ ही मौसम विभाग के साथ बराबर संवाद किया जा रहा है और उसकी पूरी जानकारी जिलों को भी भेजी जा रही ताकि आपदा जैसे हालात पैदा न हो सके।