शोरूम डकेती मामले में गिरफ्तारी शुरू

ख़बर शेयर करें

देहरादून में अपराधियों के द्वारा 14 करोड़ के सोना और हीरा लूट का कनेक्शन अब वैशाली जिले से जुड़ गया है। वैशाली जिले में देहरादून पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो अपराधियों को पकड़ा है। अपराधियों की पहचान सराय थाना क्षेत्र के मझौली निवासी विशाल कुमार के रूप में की गई है, जबकि दूसरा अमृत कुमार है जिसे पुलिस ने बिदुपुर से गिरफ्तार किया है।

रिलायंस के शोरूम से हुई थी लूट
घटना 9 नवंबर की है जब रिलायंस के शोरूम से अपराधियों ने 14 करोड़ के स्वर्ण आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने शोरूम में घुसते ही शोरूम के पुरूष कर्मचारी को रस्सी से बांध दिया और 10 मिनट के अंदर लूटपाट करते हुए सभी वहां से फरार हो गये। घटना के बाद इस मामले को लेकर देहरादून पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान हुई जिसके बाद देहरादून पुलिस ने वैशाली पुलिस से सम्पर्क किया। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने विशाल और अमृत को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया।

अब अकाउंट पर ट्रांसफर करने वाले की हो रही तलाश
जानकारों की माने तो विशाल के मोबाइल पर लूट के लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपए भेजे गए थे। विशाल के भाई प्रिंस ने यह ट्रांजैक्शन विशाल के एकाउंट पर किया था। पुलिस का यह भी कहना है कि विशाल का भाई प्रिंस इस घटना में शामिल है। अब देहरादून एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को वैशाली से गिरफ्तार करने के बाद प्रिंस की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस लोकेशन के आधार पर प्रिंस को खोजने आई थी लेकिन उसके भाग जाने के कारण पुलिस ने उसके भाई विशाल को गिरफ्तार कर लिया। कहा यह भी जा रहा है कि घटना को अंजाम देने में प्रिंस था जबकि विशाल को पुलिस ने अकाउंट में हुए ट्रासफर की वजह से गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरफ्तार करने आई पुलिस ने मीडिया को कुछ भी कहने से लगातार परहेज करती रही।