देहरादून हरिद्वार महाकुंभ में कल से तीन दिवसीय स्नान का महापर्व शुरू होगा।अहम रुट डाइवर्जन लागू हो गए है।आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने आम जनमानस व आने वाले लोगों से गुजारिश करते हुए कुछ अहम जानकारी भी दी है।आप भी सुनिए
मुख्य स्नान पर्वों पर हरिद्वार क्षेत्र की वाहन यातायात योजना
1. दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहन
बड़े वाहन :-
इस मार्ग से आने वाले बड़े वाहनों को नगला इमरती सर्विस लेन से लक्सर रोड के लिए डायवर्ट किया जायेगा ये वाहन लक्सर मार्ग से जगजीतपुर पार्किंग /मातृसदन होकर दक्षद्धीप पार्किंग में पार्क कराये जायेगें। इन वाहनों को सिंहद्वार से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए बहादराबाद-रूड़की होकर वापस भेजा जायेंगा। नोट – ऐसी स्थिति में जब जगजीतपुर एवं दक्ष द्वीप पार्किंग भर जाये अथवा इस मार्ग में
यातायात का दवाब ज्यादा हो जाये तब इस दिशा से आने वाले वाहनों को मेरठ, मवाना,
बिजनौर अथवा मुजफ्फरनगर, जानसठ, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद रोड़ से लाकर गौरीशंकर
पार्किंग पर भी पार्क किया जायेगा, तथा इसी मार्ग से वापस भेजा जायेगा।
छोटे वाहन :-
फलौदा से पुरकाजी होते हुये लक्सर रोड के लिए डायवर्ट किया जायेगा। ये वाहन लक्सर मार्ग से जगजीतपुर पार्किंग/मातृसदन होकर दक्षद्वीप पार्किंग में पार्क कराये जायेगें। इन वाहनों को सिंहद्वार से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए बहादराबाद -रूड़की होकर वापस भेजा जायेंगा राष्ट्रीय राजमार्ग – 58 में यदि यातायात का दबाव अधिक रहा तो इन वाहनों को दक्षद्वीप से लिंक पुल द्वारा बैरागी व नये टापू होते हुए गौरीशंकर को जोडने वाले अस्थाई पुल से गौरीशंकर, नीलधारा, कालीमाता मंदिर से चीला मार्ग होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग मण्डावर, बिजनौर होते हुए वापस मेरठ, दिल्ली के लिए भेजा सकता है। -74 से
रोडवेज :-
इस मार्ग से आने वाले रोडवेज के वाहनों को नगला इमरती सर्विस लेन से लक्सर रोड के रोड के लिए डायवर्ट किया जायेगा ये वाहन लक्सर मार्ग से / बैरागी पार्किंग / मातृसदन होकर दक्षद्वीप पार्किंग में पार्क कराये जायेगें। इन वाहनों को सिंहद्वार से राष्ट्रीय राजमार्ग 58 होते हुए बहादराबाद-रूड़की होकर वापस भेजा जायेगा।