देहरादून के डालनवाला थाने में एक और मुकदमा हुआ दर्ज

देहरादून राजधानी में एक बार फिर से विवादित अग्रवाल जो खुद को बहुत बड़ा शराब कारोबारी बहुत बड़ा व्यापारी होने का दावा करता है के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। आपको बताते चले इसके घर शराब ठेके की रकम न जमा करने पर कभी पुलिस भी दबिश दे चुकी है।

नरेन्द्र कुमार पुत्र श्री शरब सिंह निवासी 29, सैक्टर 25, पंचकुला, हरियाणा तथा वादी श्री सचिन कुमार पुत्र श्री सुभाष निवासी- ग्राम नागुरा डोहाला, जिला जिंद, हाल निवासी- 1640पी, सैक्टर 21, पंचकुला, हरियाणा ने थाना डालनवाला पर आकर एक-एक प्रार्थना पत्र बावत अभि0गण विकेश अग्रवाल आदि द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में स्थित खनन स्थलों में निवेश कराने के नाम पर आपराधिक षडयन्त्र रचकर क्रमशः वादी श्री नरेन्द्र कुमार उपरोक्त से 65,30,000/-रु0 (पैंसठ लाख तीस हजार रूपये व वादी सचिन कुमार उपरोक्त से 45,90,000/- रु0 (पैंतालिस लाख नब्बे हजार रूपये) धोखाधडी से हड़प लेना* जिस सम्बन्ध में थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0-155/23 धारा 406/420/120बी/506भादविमु0अ0सं0- 156/23 धारा 406/420/120बी/506भादवि पंजीकृत किया गया है। मु0अ0सं0-155/23 धारा 406/420/120बी/506 भादवि की विवेचना उ0नि0 पंकज महिपाल व मु0अ0सं0-156/23 धारा 406/420/120बी/506 भादवि की विवेचना उ0नि0 रवि प्रसाद द्वारा सम्पादित की जा रही है। उपरोक्त समस्त अभियुक्तगण के विरुद्ध पूर्व में भी थाना डालनवाला पर दिनांक-12 जून 2023 को संयम मित्तल निवासी पंचकूला हरियाणा द्वारा मुकदमा अपराध संख्या -122 /2023, धारा -406 ,420 ,120 बी, 504 आईपीसी करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी के संबंध में पंजीकृत कराया गया है उपरोक्त सभी अभियुक्त आदतन अपराधी हैं इन सभी के विरुद्ध थाना डालनवाला पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है । पुलिस को जानकारी ये भी मिली है की आरोपी अपने परिजनों की संपति अपनी बताकर भी लोगो को प्रभाव में लेता है