डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के आदेश,नशा मुक्त हो पौड़ी।

ख़बर शेयर करें
निरीक्षण करते हुए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग

देहरादून पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल  नीरु गर्ग ने   महिला थाना श्रीनगर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्रीनगर, अग्निशमन शमन शाखा का निरीक्षण कर निर्देश दिये।


◆पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक म पी0 रेणुका देवी द्वारा महिला थाना श्रीनगर में *स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय पत्रकारों बधुओं के साथ गोष्टी* की गयी। जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदया द्वारा वर्तमान में श्रीनगर केन्द्रीय विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज होने के कारण *युवा पीढी का नशे की लत में पड़ने एवं युवाओं को नशे से मुक्त कराने हेतु* जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से अनुरोध किया गया कि यदि कोई व्यक्ति/युवा नशे की हालत में कहीं मिलता है या *कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति/युवा को नशीले पदार्थो का व्यापार करता है, तो उसकी सूचना सीधे पुलिस को* देने के साथ-साथ *एन्टीड्रग टास्क फोर्स (ADTF)* मोबाईल एप्प पर भी ऑनलाईन के माध्यम से अवगत करा सकते हैं। जिसके सम्बन्ध में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा और *नशे का व्यापार करने वाले अपराधियों को आसानी से पकडा* जा सके जिससे युवा पीढ़ी को नशे की लत से मुक्त कराया जा सके। 
◆पुलिस द्वारा नशे की लत में पड़े *युवाओं की काउन्सलिंग उनके अभिवाहकों की उपस्थिति में की जाती है,* इसी प्रकार की काउन्सलिंग कराये जाने हेतु जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया। 
◆ सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं *यातायात/पार्किंग व्यवस्था में और अधिक सुधार लाये जाने हेतु अन्य सम्बन्धित विभागों से भी समन्वय स्थापित किये जाने* के सम्बन्ध में बताया गया। ◆पुलिसिंग के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों एवं अधीनस्थो का *पुलिस का जनता से अच्छा व्यवहार, थानों पर आने वाले फरियादी की शिकायतों का नियमानुसार त्वरित निस्तारण, पुलिस का अनुशासन उच्च कोटि का रहने के साथ-साथ अपराध नियत्रण पर विशेष ध्यान आकृष्ट करने हेतु बताया गया।*