राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल,पहाड़ो में सुधरेगा नेटवर्क।

ख़बर शेयर करें

देहरादून दिल्ली में रहकर भी पहाड़ की हर छोटी बड़ी समस्या को लेकर सांसद अनिल बलूनी खास तौर पर चिंतित रहते है।फेस बुक के जरिये बलूनी ने एक अहम जानकारी साझा की है।

राज्य सभा सांसद व प्रवक्ता अनिल बलूनी की एफबी वाल से

मित्रों, मुझे उत्तराखंड से आमतौर पर मोबाइल नेटवर्क और कनेक्टिविटी की समस्या के समाधान हेतु सुझाव और शिकायतें मिलती रहती हैं। इस संबंध में मैंने दूरसंचार के माननीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद जी से बात की और उनसे उपरोक्त समस्याओं के संबंध में चर्चा हेतु समय मांगा। साथ ही मैंने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया है की भेंट के दिन उत्तराखंड के bsnl व डाक-तार के साथ-साथ निजी मोबाइल कंपनियों के अधिकारियों को भी बैठक में सम्मिलित किया जाये ताकि विषयों का त्वरित समाधान हो सके।
राज्य के दुर्गम स्थानों में कोनेटिविटी की समस्या के कारण आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है । विशेषकर ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले हमारे विद्यार्थियों को भी असुविधा होती है।
आप सभी से अनुरोध है कि अगर आपके संज्ञान में मोबाइल नेटवर्क से संबंधित कोई सुझाव हो तो विवरण के साथ अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर इस पोस्ट पर लिखें। मेरा प्रयास होगा कि सभी विषयों को संकलित कर बैठक में रखा जाये ताकि हम राज्य के निवासियों और राज्य में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को निर्बाध दूरसंचार सेवा उपलब्ध करा सकेंगे।

One thought on “राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल,पहाड़ो में सुधरेगा नेटवर्क।

  1. टेलीफोन नेटवर्क की समस्या उत्तराखंड के पूरे पहाड़ी क्षेत्रों में विद्यमान है जिन क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगे हुए हैं वह भी बी एस एन एल की लापरवाही से निष्क्रिय हैं गांव में जब भी फोन करो हमेशा नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर सुनने को मिलता है रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत बहुत से टावर लगे हुए हैं हरदम खराब रहते हैं इनमें से एक कुराली -सतगरिया मैं बीएसएनल का टावर लगा हुआ है जो कि आए दिन खराब रहता है आज भी खराब है दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री जी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर ट्रेनिंग इंटरनेट का प्रशिक्षण देने की बात करते हैं ऐसी हालत में उत्तराखंड के इन ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे काम करेंगे

Comments are closed.