अमिट छाप छोड़ पौड़ी से रुखसत हुए प्रदीप राय।

ख़बर शेयर करें
पौड़ी से विदा होने से पूर्व एसएसपी द्वारा समानित होते हुए प्रदीप राय

देहरादून राजधानी के एसपी सिटी से कोटद्वार गए एडिशनल एसपी प्रदीप राय ने कोटद्वार में जनता में नाम कमाने के साथ ही अपराध व अपराधियो की कमर तोड़ दी।प्रदीप अब नई जिम्मेदारी के साथ पौड़ी से विदा हो गए है हालांकि कोटद्वार की जनता व मातहत उनके व्यवहार को भूल नही पा रहे।प्रदीप राय की एक सोशल मीडिया पर पोस्ट भी खूब सुर्खियों में है।

ये है पोस्ट

धन्यवाद_पौड़ी

10 जनवरी 2019 को अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार की जिम्मेदारी मिली थी। बाबा सिद्धबली के असीम ऊर्जा, प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर और विशाल क्षेत्रफल वाले जनपद पौड़ी में भ्रमण करने का बहुत अवसर मिला।
अपराध भी घटित हुए ..कुछ सामान्य कुछ रहस्यमय, सनसनीखेज और कुछ जघन्य भी..
केबल ऑपरेटर हत्याकांड,
गुड़िया(छद्म नाम)हत्याकांड,
अशोक हत्याकांड,
कोऑपरेटिव बैंक (यू-ट्यूब ट्रेंड) चोरी,
ट्रांसपोर्टर हत्या का प्रयास
जघन्य नगीना गैंग रेप केस,
श्रीनगर की रहस्यमय चोरियां
अभी जल्दी ही घटित
कोटद्वार गैंग रेप
तथा
देवी रोड डकैती केस
समस्त घटनाएं अच्छे टीम वर्क की वजह से समय से वर्क आउट हुईं और अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया।घटनाओं के खुलासे को कभी विस्तार से लिखूंगा..

इन घटनाओं के खुलासे में सीसीटीवी कैमरों का बहुत बड़ा हाथ रहा।जिन लोगों से भी हमने अपने घर या प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी को देखने का अनुरोध किया उन्होंने हमेशा बढ़ चढ़ कर सहयोग किया आप सभी का हृदय से आभारी हूँ…

कच्ची या अधूरी खबरों के प्रकाशित होने का फायदाअपराधियों एवम अराजक तत्त्वों को मिलता है ऐसे में जनपद की मीडिया ने धैर्य और बुद्धिमत्ता का प्रयोग किया और हमारे साथ एक टीम के रूप में सहयोग किया।आप सभी का हार्दिक आभार..

जनपद के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री हरक सिंह रावत जी,माननीय मंत्री श्री धन सिंह रावत जी,प्रतिष्ठित विधायक गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण आपका मार्गदर्शन,सहयोग और स्नेह हमेशा प्राप्त होता रहा।किसी भी संसाधन की आवश्यकता होने पर आपलोगों ने तत्काल सहायता पहुंचाई।

कोरोना अवधि में खुली अंतरराज्यीय सीमा होने के कारण बहुत बड़ी चुनौतियां थी।PPE किट तो छोड़िए मास्क भी नहीं था, परंतु हमलोगों के अनुरोध पर ,माननीय हरक सिंह रावत जी ने, तत्काल बड़ी संख्या में ‘रेन सूट’,मास्क,सेनिटाइजर हमे उपलब्ध कराया तब राहत की सांस मिली और आत्मविश्वास से भरी हमारी टीम ने भी जनता की सेवा और सुरक्षा में अपना सर्वस्व अर्पित किया। हंस फाउंडेशन, और स्थानीय जनता ने भी समस्त आवश्यक संसाधन पुलिस प्रशाशन को उपलब्ध कराए और हमने भी बढ़ चढ़कर जरूरत मंदों को वितरित किया।
कोरोना में स्थानीय जनता ने मनुष्य ,पशु पक्षी सबका जिस प्रकार से रक्षा और पोषण किया आप सभी का बारंबार वंदन है।

टीम लीडर के रूप में सदैव यही प्रयास रहा कि टीम को मार्गदर्शन और सुरक्षा देते हुए उपलब्धियों में अपने अधीनस्थों को आगे करूँ और जिम्मेदारियों में स्वयं को..इतना आसान नहीं है। कई बार स्वार्थ हिलोरें मारता है परंतु सफल रहा।इस गणतंत्र दिवस को भी जनपद के 6 पुलिस कर्मी सम्मानित हुए उनको हार्दिक बधाई…

कोटद्वार में कोरोना काल मे आत्मावलोकन का सुअवसर मिला।बहुत सी पुस्तकें पढ़ने ,ऑडियो बुक सुनने,मैडिटेशन करने का अवसर मिला।गौतम बुद्ध और गीता का गहन अध्ययन किया।खूब टहला,खूब सायकिल चलाया..इस क्षेत्र में मुझे कोटद्वार की ADJ प्रतिभा तिवारी जी,J विवेक राणा जी,J शिखा भंडारी जी ACJM संदीप तिवारी जी और अभिषेक राय का बहुत बहुत सहयोग, मनोबल और प्रेरणा प्राप्त होता रहा।अधिकतम 101.5 किमी तक और दुगड्डा से ऊपर तक सायकिल चलाई।हमसफ़र रितु राय ने फिटनेस के उपकरण खरीदने में सहायता की और खूब स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन कराया। दुबली पतली प्रतिभा तिवारी मैडम तो गजब की हिम्मती और जोशीली साइक्लिस्ट साबित हुईं।आकर्षक व्यक्तित्व के धनी श्री विवेक राणा जी फिटनेस टिप्स खोजकर लाते थे और चर्चा करते थे।आपलोगों की प्रेरणा से मेंरे बेडौल शरीर को सही करने का प्रयास जारी रहा।इस दौरान यह ज्ञात हुआ कि ‘खुश’ रहने के लिए कोई भी ‘वस्तु’ आवश्यक नहीं है।बस अच्छा साथ हो और आप ‘आत्म संतुष्ट’ हों…’जीवन’ अपने आप मे ही अनमोल खजाना है, जीवन से शिकायतें नहीं करनी है..नदी में बहते रहिये..

पौड़ी जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय श्री धीराज गर्ब्याल सर,एसएसपी दलीप सिंह कुँवर सर,एसएसपी रेणुका देवी मैडम को कुशल मार्गदर्शन हेतु तथा जनपद के एडीएम,एसडीएम,सीओ साहबान और जनपद की प्रतिष्ठित जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने लक्ष्य को पाने में हर संभव सहायता की।धीराज गर्ब्याल सर उत्तराखंड के अनमोल रत्न हैं।

अब शाशन के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात ,हरिद्वार का दायित्व मिला है।आप सभी लोगों के स्नेह,समर्थन और सहयोग का अकांक्षी हूँ..

जय हिंद..
जय उत्तराखंड..