एम्स ऋषिकेष होगा,नशे के खिलाफ di addtiction सेंटर।

ख़बर शेयर करें
डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग

देहरादून राज्य पुलिस में नशे के विरुद्ध जारी अभियान के साथ ही इससे युवाओं को मुक्त कराने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर व अवसाद से उबारने की दिशा में डीआईजी रेंज नीरू गर्ग की मुहिम को बड़ी सफलता मिली है।एम्स ऋषिकेष ने रेंज स्तर यानी सम्पूर्ण गढ़वाल मंडल के अवसाद ग्रस्त युवाओ की मदद करने के लिए डीआईजी रेंज को अपनी सहमति दे दी है।

आपको बताते चले कि 11 दिसम्बर को डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने नशीले पदार्थो के सेवन के आदी हो चुके व्यक्तियो से नशे की आदत को छुड़वाने (De Addiction) की कार्यवाही पुलिस द्वारा कराये जाने के लिए ऋषिकेष स्थित AIIMS से समन्वय स्थापित कर नशा मुक्ति केन्द्र (REHAB CENTRE)* स्थापित करने तथा निरन्तर पर्यवेक्षण हेतु पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये  थे इसका मुख्य उद्देश्य नशे के आदी हो चुके या गिरफ्त में आ रहे किशोर/युवाओं का उपचार कराकर सामान्य जीवन यापन निर्वाह करने में सहयोग प्रदान करना था।डीआईजी गढ़वाल रेंज ने इस पूरी योजना के बेहतर संचालन के लिए सीओ ऋषिकेष,एएसपी कोतवाली हरिद्वार को नोडल बना दिया है।गढ़वाल रेंज के अन्य कप्तानों को अपने स्तर से नोडल नियुक्त करने के निर्देश भी दिए है।नीरू गर्ग ने बताया नशे का आदि कोई भी व्यक्ति कोई अप्रिय हरकत न कर सके वो स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंचे ये हमारा प्रयास है।